खैरुल्लापुर के घरों से अवैध कच्ची शराब की बिक्री की शिकायत पर छापेमारी
Moradabad News - ग्राम खैरुल्लापुर में अंबेडकर कमेटी संघ द्वारा अवैध कच्ची शराब की बिक्री की शिकायत की गई थी। प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव में गहन तलाशी ली, लेकिन कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। अधिकारियों ने...

क्षेत्र के ग्राम खैरुल्लापुर की अंबेडकर कमेटी संघ द्वारा गांव में अवैध कच्ची शराब की बिक्री से संबंधित प्रार्थना पत्र प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आबकारी विभाग को दिया गया था। इस शिकायत की जांच के लिए मंगलवार को एसडीएम प्रीति सिंह,सीओ रुद्र कुमार, ठाकुरद्वारा प्रभारी निरीक्षक जसपाल सिंह,आबकारी अधीक्षक बीके शुक्ला, आबकारी निरीक्षक सूर्यकांत आदि अपनी- अपनी टीमों के साथ खैरुल्लापुर पहुंचे। यहां पहुंच कर सभी अधिकारियों ने प्रत्येक घर की गहन तलाशी ली तथा यहां उपस्थित ग्रामीणों के साथ-साथ महिलाओं से भी जानकारी ली गई, इसके साथ ही जांच को पहुंची टीम ने गांव के आसपास जंगलों में भी काफी अंदर तक जाकर अवैध कच्ची शराब अथवा उसे बनाए जाने वाले उपकरणों की पूरी तरह खोजबीन की।
जांच करने गई टीमों को गांव अथवा जंगलों में कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। पुलिस प्रशासन एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों ने यहां के ग्रामीणों को चेतावनी देते हुए समझाया कि गांव में कभी भी इस तरह का कोई अवैध कार्य नहीं होना चाहिए। अगर किसी भी अवैध कार्य के किसी भी ग्रामीण से जुड़े हुए कोई सबूत मिलते हैं, तब उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।