सिरगा मोटर मार्ग पर नाली निर्माण में अनियमितता का आरोप
तहसील दिवस पर केवल छह शिकायतें आईं, जिनका उपजिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। मोरी के ताली राम सिंह ने सड़कों में नालियों के निर्माण को लेकर शिकायत की। अन्य शिकायतों में...

तहसील दिवस पर केवल छह शिकायतें मिलीं, जिनका उपजिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से निस्तारण के निर्देश दिए। मोरी निवासी ताली राम सिंह ने सिरगा मोटर मार्ग में नालियों का नियम विरुद्ध निर्माण करवाने का आरोप लगाया। कहा कि घरों में सड़क का मलबा व पानी घुस रहा है। लोक निर्माण विभाग हो या पीएमजीएसवाई हो सड़क में नाली निर्माण कहीं ठीक नहीं है जिससे डामरीकरण होने के बाद सड़क उधड़ जाती है। मंगलवार को पुरोला तहसील सभागार में तहसील दिवस आयोजित किया गया। जिसमें पीएमजीएसवाई, लोकनिर्माण, सिंचाई, वनप्रभाग सहित अन्य विभागों की छह शिकायतें मिलीं, जिनमे अधिकांश शिकायतों का उपजिलाधिकारी सुरेश चन्द्र रमोला ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण करने को निर्देश दिए।
बलदेव असवाल ने नगरपालिका में पिछले वित्तीय वर्ष में करवाए गए रास्ते, नाली निर्माण और इंटरलॉकिंग टाइल कार्य के भुगतान न होने की शिकायत की। बलदेव रावत और गजेंद्र चौहान ने नगर क्षेत्र के वार्ड-04 व 05 में आवासीय भवनों तथा कार्यालयों के समीप खड़े चीड़ के पेड़ों से खतरा होने की बात कही। कहा कि पूर्व में छापे होने के बावजूद पातन नहीं किया गया। साथ ही बाजार में शौचालयों की मरम्मत और उनमें पानी की व्यवस्था के निस्तारण को शिकायत दर्ज की। श्याम सिंह राणा ने क्षेत्र में नहरों की खराब स्थिति की शिकायत की। विभाग से ठेकेदारों के समय पर बिल भुगतान की मांग की। इनके साथ ही कई दर्ज शिकायतों को लेकर उपजिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारी व प्रतिनिधियों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार केएस किरौला, बीडीओ सुरेश चौहान, एसडीओ टोंस अरविंद मोल्फा व बलदेव रावत, बृजमोहन चौहान आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।