Disruptive Meeting of 20-Point Program Implementation Committee in Amba Block 20 सूत्री बैठक: भ्रष्टाचार पर भड़के सदस्य, अधिकारियों की चुप्पी, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsDisruptive Meeting of 20-Point Program Implementation Committee in Amba Block

20 सूत्री बैठक: भ्रष्टाचार पर भड़के सदस्य, अधिकारियों की चुप्पी

अंबा में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक का धमाकेदार आगाज 20 मई एयूआर 5 कैप्शन- अंबा में 20 सूत्री समिति की बैठक में अध्यक्ष, बीडीओ और अन्य अधिकारी अंबा, संवाद

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादTue, 20 May 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
20 सूत्री बैठक: भ्रष्टाचार पर भड़के सदस्य, अधिकारियों की चुप्पी

अंबा प्रखंड कार्यालय के बहुउद्देशीय भवन में मंगलवार को 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक हंगामेदार रही। समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बैठक की कमान संभाली जबकि उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने सभा को चलाया। अध्यक्ष ने कहा कि हमारा मकसद है कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं हर व्यक्ति तक पहुंचे और उनका सही ढंग से क्रियान्वयन हो। हीरा सिंह ने मनरेगा, खाद्य आपूर्ति, कृषि, श्रम और पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को कटघरे में खड़ा किया। इंदू देवी ने श्रम इंस्पेक्टर पर दफ्तर से नदारद रहने का आरोप लगाया। विजय सिंह ने परिमार्जन प्लस से जुड़े मसले उठाए, तो योगेंद्र मेहता ने खाद्य आपूर्ति और पीएम आवास योजना में कथित गड़बड़ियों का जिक्र किया।

हिमांशु शेखर ने वर्मा पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र और सार्वजनिक शौचालय की मांग रखी जबकि परमेश्वर राज बैठा ने दाखिल-खारिज की समस्याओं को सामने लाया। लोजपा अध्यक्ष और समिति सदस्य ने सभी को एकजुट होकर काम करने की सलाह दी लेकिन कई सवालों के जवाब में अधिकारियों की खामोशी ने सदस्यों को निराश किया। बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि शिकायतें सबूत के साथ लाए, हम कार्रवाई जरूर करेंगे। बैठक के अंत में अध्यक्ष ने बीडीओ को एक मांग पत्र दिया जिसमें अंबा को नगर पंचायत का दर्जा देने, नल-जल योजना को दुरुस्त करने, बाजार की सड़कों पर बस और ऑटो स्टैंड को व्यवस्थित करने, सतबहिनी मंदिर और प्रखंड परिसर के पास सार्वजनिक शौचालय बनाने, स्वच्छता कर्मियों का रुका काम शुरू करने और कृषि विभाग की बीज एजेंसी बदलने जैसे मुद्दे शामिल थे। बीडीओ मनोज कुमार, सीओ चंद्र प्रकाश, बीपीआरओ हरेंद्र कुमार चौधरी, अंबा थानाध्यक्ष राहुल राज, एमओ अजीत कुमार, प्रखंड कल्याण सह शिक्षा पदाधिकारी शिशिर कुमार रंजन समेत, बीएओ प्रदीप कुमार कई अधिकारी, कर्मचारी और समिति सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।