Awareness Program on Nation First Held at Mahatma Gandhi Central University Bihar केंद्रीय वश्विवद्यिालय में 'राष्ट्र प्रथम' विषय पर जागरूकता कार्यक्रम, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsAwareness Program on Nation First Held at Mahatma Gandhi Central University Bihar

केंद्रीय वश्विवद्यिालय में 'राष्ट्र प्रथम' विषय पर जागरूकता कार्यक्रम

मोतिहारी के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में 'राष्ट्र प्रथम' विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों में राष्ट्र सर्वोपरि की भावना को जागृत करना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 21 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
 केंद्रीय वश्विवद्यिालय में 'राष्ट्र प्रथम' विषय पर जागरूकता कार्यक्रम

मोतिहारी,नप्रि। शहर के महात्मा गांधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय, बिहार में 'राष्ट्र प्रथम' विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों व शक्षिकों में राष्ट्र सर्वोपरि की भावना को जागृत करना था। यह पहल उच्च शक्षिा संस्थानों की एक साझा मुहिम का हस्सिा है, जो ' नेशन फर्स्ट ' की भावना को सुदृढ़ करने के लिए चलाई जा रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसके पश्चात स्वागत भाषण वश्विवद्यिालय के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. अत्तात्रण पाल द्वारा दिया गया। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वश्विवद्यिालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि की भावना भारतीय संस्कृति और परंपरा की मूल आत्मा है।

जब हम अपने कर्तव्यों में राष्ट्र को प्राथमिकता देते हैं, तभी एक समावेशी, प्रगतिशील और समृद्ध भारत का नर्मिाण संभव है। वश्विवद्यिालय केवल शक्षिा का केंद्र नहीं, बल्कि राष्ट्र नर्मिाण की प्रयोगशाला है। हमें अपने विचार, व्यवहार व कार्यों में हमेशा राष्ट्रहित को प्राथमिकता देनी चाहिए। इसके उपरांत गांधी और शांति अध्ययन विभाग के अध्यक्ष डॉ. जुगल किशोर दाधीच द्वारा 'राष्ट्र प्रथम' की शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. बब्लू पाल (सहायक प्रोफेसर, संस्कृत विभाग) ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस पूरे आयोजन की समन्वयक डॉ. मनीषा रानी (सहायक प्रोफेसर, शक्षिा संकाय) थीं । राजकुमार शुक्ला सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में वश्विवद्यिालय के शक्षिकगण, वद्यिार्थी, अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।