23 योजनाओं का हुआ शिलान्यास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम द्वारा पश्चिम चम्पारण में 22.81 करोड़ की लागत से 23 योजनाओं का शिलान्यास ऑनलाइन किया। इस अवसर पर समाहरणालय सभागार में...
बेतिया, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजनान्तर्गत पश्चिम चम्पारण अंतर्गत 22.81 करोड़ की लागत से 23 योजनाओं का शिलान्यास ऑनलाइन किया। इस अवसर पर समाहरणालय सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पटना में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम की लाईव स्ट्रीमिंग की गयी। मौके पर विधायक राम सिंह, उमाकांत सिंह, रश्मि वर्मा, विधान पार्षद, भीष्म सहनी, नगर निकायों के मुख्य पार्षद अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया विनोद कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।