MGCU Motihari Announces PG Admission Notification for 2025-26 Academic Session महत्मा गांधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय में स्नातकोत्तर सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रारंभ, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMGCU Motihari Announces PG Admission Notification for 2025-26 Academic Session

महत्मा गांधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय में स्नातकोत्तर सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रारंभ

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी की है। पंजीकरण प्रक्रिया 19 मई से शुरू होकर 28 मई 2025 तक चलेगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 21 May 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
महत्मा गांधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय में स्नातकोत्तर सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रारंभ

मोतिहारी,नप्रि। महात्मा गांधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय (एमजीसीयू), मोतिहारी ने शैक्षणिक सत्र 2025झ्र26 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी-पीजी) 2025 में भाग लिया वे वश्विवद्यिालय के समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण की प्रक्रिया 19 मई 2025 से आरंभ हो चुकी है और 28 मई 2025 तक चलेगी।शक्षिा में गुणवत्ता और अनुसंधान-प्रधान दृष्टिकोण को निरंतर बढ़ावा देते हुए वश्विवद्यिालय वज्ञिान, मानविकी, सामाजिक वज्ञिान, वाणज्यि एवं प्रबंधन जैसे विविध विषयों में कुल 19 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित करता है। प्रत्येक पाठ्यक्रम में 33 सीटें नर्धिारित हैं, जबकि एम.बी.ए. (प्रबंधन) पाठ्यक्रम में 50 सीटें उपलब्ध हैं।

केविवि में संचालित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम: वज्ञिान संकाय में वश्विवद्यिालय फिजक्सि, केम्ट्रिरी, मैथमेटक्सि, बॉटनी, जूलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी में एम.एससी. पाठ्यक्रम संचालित करता है। वहीं, कला एवं मानविकी संकाय में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजनीति वज्ञिान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, गांधी एवं शांति अध्ययन, सामाजिक कार्य तथा शक्षिा विषयों में एम.ए. पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। जबकि व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के अंतर्गत वश्विवद्यिालय पत्रकारिता एवं जनसंचार में एम.ए., पुस्तकालय एवं सूचना वज्ञिान (एम.एल.आई.एस.), व्यवसाय प्रबंधन (एम.बी.ए.) और वाणज्यि (एम.कॉम) में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित हैं। इस अवसर पर वश्विवद्यिालय की जनसंपर्क अधिकारी शेफालिका मश्रिा ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया संबंधित विभागों द्वारा तैयार मेरिट सूची के आधार पर आयोजित की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे वश्विवद्यिालय की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.एमजीसीयूबी.एसी.इन पर नियमित रूप से अद्यतन जानकारी के लिए विज़िट करते रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।