Aurangabad Consumer Dispute Commission Awards Compensation Checks to Victims उपभोक्ता फोरम ने दो मामलों में मुआवजे का चेक सौंपा, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsAurangabad Consumer Dispute Commission Awards Compensation Checks to Victims

उपभोक्ता फोरम ने दो मामलों में मुआवजे का चेक सौंपा

औरंगाबाद में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने दो मामलों में पीड़ितों को मुआवजे के चेक सौंपे। सुनील कुमार को 2.55 लाख रुपये का चेक मिला, जबकि छोटन मंसूरी को 54 हजार रुपये का चेक दिया गया। दोनों मामलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादTue, 20 May 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
उपभोक्ता फोरम ने दो मामलों में मुआवजे का चेक सौंपा

औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के द्वारा दो मामलों में पीड़ित को मुआवजे का चेक सौंपा गया। मंगलवार को दोनों मामलों का अंतिम रूप से निष्पादित करते हुए संबंधित व्यक्ति को चेक दिया गया। शिकायतकर्ता मदनपुर थाना क्षेत्र के मनिका गांव निवासी सुनील कुमार को 2.55 लाख रुपए का चेक दिया गया। बताया गया कि सुनील कुमार की एक बोलेरो गाड़ी 4 मार्च 2020 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उस दौरान गाड़ी का बीमा था। दुर्घटना के बाद सुनील कुमार ने दावा राशि की मांग की लेकिन बीमा कंपनी ने भुगतान करने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने वकालतन नोटिस भेजा और फिर उपभोक्ता आयोग में मामला दर्ज कराया।

आयोग के सदस्य बद्री नारायण सिंह ने 2.55 लाख रुपए का चेक गाड़ी मालिक को सौंपा। इसी तरह वेलफेयर बिल्डिंग एंड स्टेट प्राइवेट कंपनी लिमिटेड ने निवेश करने वाले ग्राहक को उपभोक्ता आयोग की पहल पर 54 हजार रुपए का चेक हस्तगत कराया। बताया गया कि हसपुरा थाना के जलपुरा गांव निवासी छोटन मंसूरी ने उपभोक्ता आयोग में वाद दर्ज कराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।