बेसमेंट में हुई एसओएल की परीक्षा का छात्रों ने विरोध किया
केवाईएस ने बयान जारी कर कहा, एसओएल छात्रों को एक बेसमेंट पार्किंग में बिठाकर परीक्षा देने को मजबूर किया गया

नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के छात्रों की विगत दिनों बेसमेंट में आयोजित हुई परीक्षा के विरोध में मंगलवार को छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। क्रांतिकारी युवा संघटन (केवाईएस) ने बयान जारी कर कहा है कि एसओएल छात्रों को एक बेसमेंट पार्किंग में बिठाकर परीक्षा देने को मजबूर किया गया, जो असुरक्षित और अनुपयुक्त होने के साथ-साथ एसओएल छात्रों के लिए बेहद अपमानजनक और भेदभावपूर्ण भी है। क्रांतिकारी युवा संगठन के पदाधिकारी भीम कुमार ने इस बाबत एक वीडियो जारी किया है। परीक्षा केंद्र के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि छात्रों को बेसमेंट पार्किंग में हरे रंग के पर्दों के पीछे परीक्षा देने को मजबूर किया जा रहा है।
बेसमेंट पार्किंग में निर्माण कार्य जारी है। धातु की पाइपें, पेंट की बाल्टियां, पत्थर की स्लैब और मलबा बिखरी पड़ा दिख रहा है। हालांकि, इस बारे में डीयू प्रशासन ने किसी तरह का बयान नहीं दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।