Massive Gathering at Rafi Ganj Temple for Shiva Panchayatan Pran Pratishtha Yagya यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsMassive Gathering at Rafi Ganj Temple for Shiva Panchayatan Pran Pratishtha Yagya

यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

फोटो- 20 मई एयूआर 8 मंत्रोच्चार के बीच परिक्रमा करते श्रद्धालु रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज के थाना गली स्थित नवनिर्मित मंदिर में श्री शिव

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादTue, 20 May 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

रफीगंज के थाना गली स्थित नवनिर्मित मंदिर में श्री शिव पंचायतन प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ पिछले दिनों से जारी है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए उमड़ रही है। काशी के प्रख्यात आचार्य राजेश मिश्रा, गिरीराम त्रिवेदी, अंगद पाण्डेय, अमित पुरोहित, धर्मेंद्र पाण्डेय, सुनील चौबे और नरेश शास्त्री के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अग्नि प्रज्जवलन किया गया है। आयोजक राजू गुप्ता ने बताया कि खड़ेश्वरी बाबा के तत्वावधान में यह यज्ञ 23 मई तक चलेगा। यज्ञ के यजमान दुर्गा प्रसाद, पिंकी देवी, अजीत, रीता देवी, अजय गुप्ता, रिंकी गुप्ता, शिवनंदन प्रसाद, शीला देवी, मुन्ना कुमार और ममता कुमारी हैं।

यज्ञ के दौरान प्रतिदिन भंडारा का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि दिलीप प्रसाद, अशोक प्रसाद, रोहन गुप्ता, रोहित गुप्ता, पंकज कुमार शौंडिक, रमेश प्रसाद शौंडिक, राजन कुमार शौंडिक, सुमित, दुर्गा साहू, भोली प्रसाद, कृष्णा कुमार, मयंक, किशु गुप्ता, दीपू गुप्ता, सूरज कुमार, सनी राज मानस, ओम प्रकाश पाल, राहुल गुप्ता, शत्रुध्न शौंडिक, विष्णु शर्मा, कुणाल शर्मा, गोविंद कुमार, संजय कुमार, चंदेश्वर भगत आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।