ओबरा में सुरक्षा बढ़ाने के लिए 19 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए
ओबरा प्रशासन ने शहर में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रमुख स्थानों पर 19 उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए हैं। यह पहल अपराध और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के...

ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा प्रशासन ने शहर में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रमुख स्थानों पर 19 हाई-क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए हैं। यह पहल छिनतई, अपराध और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई है। उक्त कैमरे बेल मोड़, ब्लॉक मोड़, थाना मोड़, दुर्गा चौक और सब्जी मंडी जैसे महत्वपूर्ण चौराहों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में लगाए गए हैं। थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि विधि-व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया था जिसके बाद एसपी के निर्देश पर यह कदम उठाया गया। इन कैमरों की निगरानी थाने से की जा रही है, जहां इसके लिए दो पुलिस कर्मियों को विशेष रूप से तैनात किया गया है।
थानाध्यक्ष ने कहा कि यह पहल अपराध नियंत्रण और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में कारगर साबित होगी। इससे न केवल पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने में आसानी होगी बल्कि आम नागरिकों को भी सुरक्षित माहौल मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।