Madhubani s Orphan Girl Adopted by Couple in Dubai दत्तक गृह में पल रही नन्ही बालिका अब दुबई में पलेगी, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani s Orphan Girl Adopted by Couple in Dubai

दत्तक गृह में पल रही नन्ही बालिका अब दुबई में पलेगी

मधुबनी में एक नन्हीं अनाथ बालिका को दुबई के एक दंपत्ति ने गोद लिया है। 9 महीने की यह बच्ची पिछले 5 महीनों से विशिष्ट दत्तक गृह में रह रही थी। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने उसे दंपत्ति के हाथों में सौंपा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 21 May 2025 02:36 AM
share Share
Follow Us on
दत्तक गृह में पल रही नन्ही बालिका अब दुबई में पलेगी

मधुबनी, नगर संवाददाता। जिला बाल संरक्षण इकाई, मधुबनी द्वारा संचालित विशिष्ट दत्तक गृह में पल रही एक नन्हीं बालिका अब दुबई में पलेगी बढ़ेगी। 9 महीने की इस बालिका को दुबई के एक दंपत्ति ने गोद लिया है। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बच्ची को दंपत्ति के हाथों में गोद दिया। गोद देने के समय प्रशिक्षु सहायक समाहर्ता विरूपक्ष विक्रम सिंह भी उपस्थित थे। गोद लेने की प्रक्रिया को पूरी करने के बाद बच्ची को उनके नए माता पिता को सौंपा गया है। विशिष्ट दत्तक गृह, मधुबनी में यह अनाथ बच्ची पिछले 5 महीनों से रह रही थी। बच्ची को गोद लेते ही दंपत्ति अत्यंत ही खुश दिखें।

जिला बाल संरक्षण इकाई, मधुबनी के सहायक निदेशक आशीष अमन ने बताया कि दत्तक ग्रहण गृह का मुख्य उद्देश्य यह है कि किसी भी अनचाहे शिशु को मारे या फेंके नहीं बल्कि उन्हें दत्तक गृह को सौंप दें। इसके लिए ज़िले के हर एक प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र पर पालना लगाया गया है। जब भी गोद लें तो कानूनी तौर पर दत्तक गृह से ही लें। दत्तक गृह में रह रहे सभी बच्चे बच्चियों के पालन पोषण का खर्च सरकार द्वारा ही किया जाता है। मौके पर दत्तक ग्रहण के कॉर्डिनेटर भावेश झा भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।