वाल्मीकिनगर पहुंचेंगे माइक्रो आब्जर्वर
माइक्रो आब्जर्वर 22 मई को वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे। वे मतदान केंद्रों की सुविधाओं की जानकारी लेंगे और मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा करेंगे। बीएलओ से आवेदन प्रपत्रों की जांच...

बगहा, नगर प्रतिनिधि। माइक्रो आब्जर्वर 22 मई को वाल्मीकिनगर विधानसभा में पहुंचने की संभावना है। इस दौरान माइक्रो आब्जर्वर बाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेंगे। विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ से बुथवार मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यों की समीक्षा करेंगे। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माइक्रो आब्जर्वर 22 मई को प्रखंड बगहा दो आ सकते हैं। इस दौरान मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर लिए गए आवेदन प्रपत्र 6 ,7,8 की जांच करेंगे साथ ही साथ ही संबंध में संबंधित बीएलओ से भी जानकारी प्राप्त कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। साथ ही साथ मतदान केंद्रों पर चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के संबंध में भी बीएलओ से समीक्षा करेंगे एवं इसको लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे।
माइक्रो आब्जर्वर के बाल्मीकि नगर पहुंचने को लेकर सभी प्रकार की तैयारी प्रखंड प्रशासन की ओर से पूरी कर ली गई है। साथ ही साथ सभी बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने प्रपत्र की पुन: जांच कर उसे अपडेट कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।