Tragic Lightning Strike Claims Life of 12-Year-Old Girl in Farbisganj ठनका की चपेट में आने से 12 वर्षीया किशोरी की मौत, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsTragic Lightning Strike Claims Life of 12-Year-Old Girl in Farbisganj

ठनका की चपेट में आने से 12 वर्षीया किशोरी की मौत

मृतका के घरों में मचा कोहराम, गांव में मातम फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज थाना क्षेत्र

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाWed, 21 May 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
ठनका की चपेट में आने से 12 वर्षीया किशोरी की मौत

मृतका के घरों में मचा कोहराम, गांव में मातम फारबिसगंज, निज संवाददाता। फारबिसगंज थाना क्षेत्र स्थित भागकोहलिया पंचायत के नया टोला में मंगलवार की सुबह ठनका की चपेट में आने से एक 12 वर्षीया किशोरी साक्षी कुमारी की मौत हो गई। वहीं इस घटना में दो बकरियों की भी झुलसकर मर गईं। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई और मातमी सन्नाटा छा गया। बताया गया कि मंगलवार की सुबह तेज बारिश हो रही थी। साक्षी अपनी टिन वाले घर में बकरियां बांध रही थी कि तभी आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से साक्षी एवं दोनों बकरी मौके पर ही बुरी तरह झुलस गयी।

गांववालों की मदद से बच्ची को तत्काल स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ. मुन्ना कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत बच्ची साक्षी कुमारी भागकोहलिया निवासी अरुण मंडल की पुत्री थी। अरूण मंडल पंजाब में मजदूरी करता है। साक्षी रानीगंज पोटरी स्थित मध्य विद्यालय में कक्षा छठी की छात्रा थी। बेटी की मौत की खबर सुनते ही मां निर्मला देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों के साथ-साथ मौजूद लोगों की आंखे भी नम हो गई। स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद शव गांव लाया गया। शव के गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। ग्रामीणों ने परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। भाजपा नेता दिलीप पटेल ने सरकार से आपदा राहत मुआवजे के अतिरिक्त 10 लाख रुपये की विशेष आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह एक अत्यंत दुखद घटना है और प्रशासन को संवेदनशीलता के साथ पीड़ित परिवार की मदद करनी चाहिए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों में कुमुद मंडल, सुबोध मंडल, जामुन मंडल, जयराम मंडल, महानंद मंडल, नर्सिंग मंडल, धर्मानंद मंडल, प्रदीप मंडल, गुलाब मंडल, विजय मंडल, उपेंद्र मंडल आदि ने भी घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और प्रशासन से शीघ्र सहायता देने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।