कोरम के आभाव में नियोजन समिति की बैठक स्थगित
रफीगंज प्रखंड कार्यालय में प्रखंड नियोजन समिति की बैठक कोरम पूरा न होने और प्रोसिडिंग रजिस्टर की अनुपलब्धता के कारण स्थगित कर दी गई। बैठक का उद्देश्य शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए था, लेकिन...

रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज प्रखंड कार्यालय में आयोजित प्रखंड नियोजन समिति की बैठक कोरम पूरा न होने और प्रोसिडिंग रजिस्टर उपलब्ध न होने के कारण स्थगित कर दी गई। प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह ने बताया कि डीपीओ स्थापना के आदेश और जिला अपीलीय प्राधिकार के तहत पारित आदेश के अनुपालन में, साथ ही शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों के निष्पादन के लिए यह बैठक बुलाई गई थी। इसके लिए पत्र भी जारी किया गया था। बैठक में बीपीआरओ और बीईओ उपस्थित नहीं हुए। इसके अतिरिक्त पूर्व बैठक का प्रोसिडिंग रजिस्टर भी उपलब्ध नहीं हो सका जिसके कारण बैठक नहीं हो सकी।
बीडीओ उपेंद्र कुमार दास ने पुष्टि की कि कोरम की कमी के कारण प्रखंड प्रमुख द्वारा बैठक स्थगित कर दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।