Mystery Unfolds as Body of Unknown Young Woman Found in Syohara Canal पोषक नहर में मिला युवती का शव, शिनाख्त नहीं , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsMystery Unfolds as Body of Unknown Young Woman Found in Syohara Canal

पोषक नहर में मिला युवती का शव, शिनाख्त नहीं

Bijnor News - स्योहारा की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित पोषक नहर में एक अज्ञात युवती का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और युवती की पहचान करने का प्रयास कर रही है। मृतका की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 20 May 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
पोषक नहर में मिला युवती का शव, शिनाख्त नहीं

स्योहारा की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित पोषक नहर में एक अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं। घटना की जानकारी डायल 112 पुलिस को मिली, जब राहगीरों ने नहर के किनारे एक महिला का शव पड़े होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही धामपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल शुरू की। पुलिस के अनुसार, मृतका की उम्र लगभग 21 वर्ष प्रतीत हो रही है। शव को जिला चिकित्सालय बिजनौर भेज दिया गया है।

जहां पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। स्थानीय स्तर पर युवती की पहचान कराने का प्रयास जारी है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कोई युवती के बारे में जानकारी रखता हो, तो तत्काल थाना धामपुर से संपर्क करें। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पहचान के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि युवती की मौत हादसा, आत्महत्या या हत्या है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। उधर कोतवाल राजेश चौहान का कहना है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।