गैंगरेप मामला : नाबालिग को निर्दोष बताकर निष्पक्ष जांच की मांग
Bijnor News - किरतपुर में मंगेतर के सामने गैंगरेप मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को आरोपी बनाया है। नाबालिग के परिजन और ग्रामीण एसपी दफ्तर पहुंचे और निष्पक्ष जांच की मांग की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनके बच्चे...

किरतपुर में मंगेतर के सामने गैंगरेप मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को भी आरोपी बनाते हुए उसे जेल भेजा है। सोमवार को नाबालिग के परिजन ग्रामीणों के साथ एसपी दफ्तर पहुंचे। परिजनों ने बच्चे को निर्दोष बताया और एसपी से निष्पक्ष जांच की मांग की। परिजनों का आरोप है कि पुलिस उनके बच्चे को जबरन दोषी बनाने पर तुली है, जबकि उसका मुकदमे में नाम तक नहीं और न ही उसका इस घटना से कोई संबंध। एसपी से निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। जानकारी के अनुसार सोमवार को किरतपुर थाने क्षेत्र के एक गांव के लोग ट्रैक्टर-ट्रालियों से एसपी कार्यालय पहुंचे।
ग्रामीणों ने एसपी को बताया कि किरतपुर पुलिस ने गैंगरेप के मामले में एक नाबालिग को भी जेल भेज दिया है। नाबालिग की मां ने एसपी अभिषेक झा को बताया कि उसके पुत्र को किरतपुर पुलिस ने पूछताछ के नाम पर थाने बुलाया और उसे गैंगरेप में झूठा फंसा दिया और जेल भेज दिया। आरोप लगाया मामले में आरोपी एक युवक अभी भी गांव में खुलेआम घूम रहा है, पुलिस उसे पकड़ नहीं रही है, जबकि वह मुठभेड़ में गिरफ्तार नितिन का साथी है। नाबालिग की मां ने बताया कि उसके नाबालिग पुत्र का गैंगरेप में कोई हाथ नहीं है, उसे झूठा व निराधार फंसाया जा रहा है। ग्रामीणों ने एसपी से निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को जेल भेजने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।