अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार की मौत, दो घायल
Bijnor News - नजीबाबाद के ग्राम शाहपुर में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से 24 वर्षीय रिंकू की मौत हो गई और दो अन्य युवक घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल अंकित को मेरठ रेफर किया गया है। घटना के बाद पुलिस ने घायलों को...

नजीबाबाद के ग्राम शाहपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। एक की हालत गंभीर है। उसे मेरठ रेफर किया गया है। नजीबाबाद के ग्राम शाहपुर में कॉलोनी के सामने अचानक एक अज्ञात वाहन से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताया गया की 24 वर्षीय रिंकू पुत्र रोहतास एवं 23 वर्षीय अंकित पुत्र अशोक कुमार निवासी शाहपुर रानीपुर से सामान लेकर घर लौट रहे थे अचानक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें बाइक अनियंत्रित हो गई और अनियंत्रित बाइक से एक साइकिल सवार अरविंद गौतम भी टकरा गया और घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से रिंकू एवं अंकित को हायर सेंटर रेफर किया गया। जहां चिकित्सकों ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया वही अंकित की हालत गंभीर बनी हुई है। रिंकू के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।