Brutal Murder of Young Man in Tyodi Village Investigation Underway ट्योढ़ी गांव में युवक की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या की, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsBrutal Murder of Young Man in Tyodi Village Investigation Underway

ट्योढ़ी गांव में युवक की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या की

Bagpat News - - राजवाहे की पटरी पर पड़ा मिला युवक का शवट्योढ़ी गांव में युवक की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कीट्योढ़ी गांव में युवक की धारदार हथियारों से हमला क

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 19 May 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
ट्योढ़ी गांव में युवक की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या की

ट्योढ़ी गांव में युवक की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। उसका शव सोमवार शाम गांव के जंगल में रजवाहे की पटरी पर पड़ा मिला, मृतक के शरीर, खासकर कमर और गर्दन पर धारदार हथियारों से किए गए कई गहरे घाव पाए गए हैं। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम की मदद से जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्योढ़ी गांव रहने वाला विकास उर्फ छोटू पुत्र सतपाल अविवाहित था। वह डीजे की गाड़ी चलाने का काम करता था। सतपाल के अनुसार रविवार देर रात विकास डीजे की गाड़ी से घर आया था।

सोमवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे घर से पैदल ही किसी काम से गांव में गया था,लेकिन वह शाम तक वापस नहीं लौटा। शाम के समय उन्हें ग्रामीणों से जानकारी हुई कि विकास की हत्या कर दी गई है। उसका शव जंगल में राजवाहे की पटरी पर पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चहल ने बताया कि विकास हत्या के एक पुराने मामले में करीब चार वर्ष पूर्व जेल गया था और पिछले डेढ़ साल से जमानत पर बाहर था। चार साल पहले शराब पीने के दौरान हुए विवाद में उसने गांव के ही अंकित की हत्या कर दी थी। उस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। विकास की हत्या से परिवार में कोहराम मचा है। उसकी मां प्रेमो का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस अब विकास की हत्या को पुरानी रंजिश से जोड़कर जांच कर रही है। मामले में जल्द खुलासा करने का दावा किया गया है। ------- डेढ़ साल पहले जमानत पर आया था विकास बड़ौत। विकास के पिता सतपाल ने बताया कि विकास ने करीब छह साल पहले अपने तीन साथियों के साथ मिलकर गांव के अंकित की हत्या कर दी थी,जिसमें वह जेल गया था। डेढ़ साल पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था। वह चार भाईयों में सबसे छोटा था। विकास डीजे की गाड़ी चलाने का काम करता था,जबकि उसके भाई ईंट भट्ठे पर काम करते है। ------- फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से लिए नमूने बड़ौत। विकास की हत्या के बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटना स्थल को सील करते हुए वहां से खून के नमूने लिए। टीम को वहां पर शर्ट का एक फटा हुआ कपड़ा मिला,जिस पर खून लगा हुआ था। डॉग स्क्वायड़ टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। -----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।