Tejashwi Yadav Criticizes Ruling Parties for Rising Crime in Bihar सत्ताधारी दलों का काम केवल गाली देना रह गया : तेजस्वी, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsTejashwi Yadav Criticizes Ruling Parties for Rising Crime in Bihar

सत्ताधारी दलों का काम केवल गाली देना रह गया : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ रहा है और सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि व्यापारियों की हत्या हो रही है और मुख्यमंत्री को सही जानकारी नहीं दी जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 19 May 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
सत्ताधारी दलों का काम केवल गाली देना रह गया : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि सत्ताधारी दलों के लोगों को बस एक ही काम रह गया है, गाली देना। लालू प्रसाद यादव को गाली दो, तेजस्वी यादव को गाली दो। मैं कुछ भी बोलूंगा तो मुझे गाली देने लग जाएंगे। कहेंगे कि 2005 से पहले कुछ था क्या? साल 2005 में जो जन्म लिया था, वह आज 20 साल का हो गया है। उनके भविष्य के बारे में सोचा जाना चाहिए। सोमवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है। हर जिले में व्यापारियों की हत्या हो रही है।

इतनी हत्या और गोलीबारी के बाद भी अपराध को लेकर अभी तक एक भी बार भी समीक्षा बैठक नहीं हुई। मुख्यमंत्री को पूरे मामले की सही जानकारी नहीं दी जा रही है। अफसर सरकार चला रहे हैं। दिन-ब-दिन बिहार की हालत खराब होती जा रही है और इसे देखने वाला कोई नहीं है। स्थिति भयावह हो गई है। केवल पटना में पांच-पांच गोलीबारी की घटना हुई है। ऐसा लग रहा है मानो अपराधियों को खुली छूट मिल गई हो। सरकार अचेत अवस्था में है। चिराग की सीएम से मुलाकात के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि यह उनका मामला है, वे जानें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।