Paramedical Students Protest Over Hostel Facilities in Betiah पारा मेडिकल छात्रों ने किया हंगामा, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsParamedical Students Protest Over Hostel Facilities in Betiah

पारा मेडिकल छात्रों ने किया हंगामा

बेतिया में जीएमसीएच के पारा मेडिकल छात्रों ने हॉस्टल न मिलने पर हंगामा किया। छात्रों ने नवनिर्मित हॉस्टल के गेट का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। प्राचार्य ने छात्रों को जल्द हॉस्टल उपलब्ध कराने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 19 May 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
पारा मेडिकल छात्रों ने किया हंगामा

बेतिया, एक संवाददाता। जीएमसीएच में पढ़ाई कर रहे पारा मेडिकल छात्रों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। उन्होंने नवनिर्मित हॉस्टल के गेट का शीशा तोड़ दिया और उसमें प्रवेश कर गये। छात्र हॉस्टल नहीं मिलने से नाराज थे। सूचना पर जीएमसी के प्राचार्य समेत नगर थाने के दारोगा अरविंद कुमार पहुंचे। उन्होंने छात्रों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि छात्र मानने के लिए तैयार नहीं थे। बाद में प्रिंसिपल ने छात्रों को जल्द पत्राचार कर निर्देश मिलते ही हॉस्टल उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। तब वे माने।छात्रों ने बताया कि हॉस्टल की सुविधा नहीं मिलने पर हमलोगों को बाहर डेरा लेकर रहना पड़ रहा है।

इससे परिवार पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है। बहुत से ऐसे छात्र हैं जो डेरा का खर्च वहन नहीं कर सकते हैं। हमलोगों को नाइट ड्यूटी करना पड़ता है। रात में डेरा लौटने के दौरान बदमाश रास्ते में मारपीट करते हैं और मोबाइल-पैसे आदि छीन लेते हैं। पारा मेडिकल छात्राओं से छेड़खानी करते हैं। इधर, हॉस्टल के गेट का शीशा तोड़ने पर प्रिंसिपल ने नाराजगी जताई है। शीशा तोड़ने वाले छात्रों की पहचान कराई जा हरी है।उन्होंने कई छात्रों को अपने कार्यालय में तलब किया है। उन्होंने बताया कि हॉस्टल का भवन बनकर तैयार है। यहां आने-जाने का एक ही रास्ता है। हॉस्टल के बीच में दीवाल भी नहीं है। छात्र व छात्राओं को एक साथ नहीं रखा जा सकता है। इसके लिए विभाग से दिशा-निर्देश के लिए पत्र लिखा गया है। पत्र का जवाब व दिशा-निर्देश मिलते ही छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग हॉस्टल बनवाया जाएगा। उसके बाद छात्रों को हॉस्टल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। को हॉस्टल एलॉट किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।