Lions Club Installs Water Cooler to Combat Heat in Lakhisarai शहीद द्वार के पास लगाया गया वाटर कूलर, मिलेगी सुविधा, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsLions Club Installs Water Cooler to Combat Heat in Lakhisarai

शहीद द्वार के पास लगाया गया वाटर कूलर, मिलेगी सुविधा

शहीद द्वार के पास लगाया गया वाटर कूलर, मिलेगी सुविधा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 20 May 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
शहीद द्वार के पास लगाया गया वाटर कूलर, मिलेगी सुविधा

लखीसराय, ए.प्र.। बढ़ती भीषण गर्मी और तीव्र तापमान को देखते हुए लायंस क्लब ने जनहित में आम नागरिकों विशेषकर राहगीरों, मजदूरों, विद्यार्थियों एवं वृद्धजनों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से शहीद द्वार ट्रैफिक पोस्ट के पास वाटर कूलर सोमवार को लगाया है। लायंस क्लब के चार्टर सदस्य डा. प्रवीण कुमार सिन्हा की गरिमामयी उपस्थिति में वाटर कूलर को चालू कर आम लोगों के लिए सुपूर्द किया गया। मौके पर क्लब के अध्यक्ष लायन संजीव स्नेही, सचिव लायन संजीव कुमार तथा क्लब सक्रिय सदस्य मनोरंजन कुमार, मुकेश सिन्हा, गौतम गिरियगे, अरविंद भारती और धर्मेन्द्र कुमार आर्य भी मौजूद थे। नगर परिषद सभापति अरविंद पासवान ने इस अवसर पर उपस्थित होकर क्लब की पहल को सराहा और भविष्य में सहयोग देने का आश्वासन दिया।

अध्यक्ष एवं सचिव ने कहा कि लायंस क्लब हमेशा से समाज सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहा है। जब तापमान जरूरत से ज़्यादा ऊपर जा रहा हो, तब शुद्ध एवं ठंडे जल की उपलब्धता किसी जीवन रक्षक सेवा से कम नहीं होती। क्लब द्वारा जल्द ही अन्य स्थानों पर भी इसी प्रकार के वाटर कूलर लगाए जाएंगे और पीने के पानी की सुविधा को और बेहतर बनाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।