War 2 Teaser Hrithik Roshan and Junior NTR Face Off Release Date with Blast War 2: नहीं देखे होंगे ऐसे फाइट सीक्वेंस! होश उड़ा देगा WAR 2 का टीजर, ऋतिक रोशन और एनटीआर की भिड़ंत, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडWar 2 Teaser Hrithik Roshan and Junior NTR Face Off Release Date with Blast

War 2: नहीं देखे होंगे ऐसे फाइट सीक्वेंस! होश उड़ा देगा WAR 2 का टीजर, ऋतिक रोशन और एनटीआर की भिड़ंत

War 2 Teaser: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की होगी भिड़ंत। टीजर में दिखे धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस। कियारा आडवाणी के बोल्ड अवदार ने बढ़ाई धड़कनें। फिल्म का टीजर देख जानिए कैसा है पब्लिक का रिएक्शन।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 11:38 AM
share Share
Follow Us on
War 2: नहीं देखे होंगे ऐसे फाइट सीक्वेंस! होश उड़ा देगा WAR 2 का टीजर, ऋतिक रोशन और एनटीआर की भिड़ंत

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वॉर-2' का टीजर वीडियो मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है। जबरदस्त एक्शन सीन्स और दिमाग चकरा देने वाला फाइट सीक्वेंस आपका इस फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा देगा। बॉलीवुड के ग्रीक गॉड फिर एक बार काफी मस्कुलर अवतार में नजर आने वाले हैं और साउथ के सुपरस्टार एक्टर जूनियर एनटीआर का यह हिंदी सिनेमा में डेब्यू होगा। फिल्म के एक्शन सीक्वेंस पर काफी मेहनत की गई है, लेकिन कहानी में कितना दम है यह तो फिल्म की रिलीज के साथ ही पता चलेगा।

ट्रेन से लेकर हवा तक में होगी फाइट

बात टीजर वीडियो की करें तो फिल्म 'टाइगर-3' के आखिर में ऋतिक की जो झलक दिखाई गई थी वही हमें इस टीजर में भी देखने को मिलती है। इसके अलावा ट्रेन के ऊपर दौड़ने से लेकर फाइटर जेट और बर्फीले कॉन्टिनेंट पर फाइट सीक्वेंस के लेकर बम धमाकों तक फिल्म में वो सब डाला गया है जो एक एक्शन फिल्मों के फैन को पसंद आएगा। चर्चा थी कि फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर अपना वजन घटा रहे हैं, वह भी टीजर वीडियो में साफ देखा जा सकता है। ऋतिक रोशन को भेड़िए के साथ चलते देखकर फैंस सीटियां जरूर मारेंगे।

कियारा का बोल्ड अवतार जीतेगा दिल

वॉर-2 के टीजर में ज्यादा डायलॉग्स नहीं रखे गए हैं और काफी कुछ ट्रेलर के लिए छिपाकर रखा गया है। फिल्म के टीजर में कियारा आडवाणी की भी झलक मिलती है और उनका बोल्ड लेकिन ब्यूटिफुल अवतार आपका दिल जीत लेता है। बात पब्लिक के रिएक्शन की करें तो ऋतिक रोशन से लेकर जूनियर एनटीआर और ट्रेड विशेषज्ञों ने भी यह टीजर अपने X हैंडल और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। कमेंट सेक्शन में ज्यादातर फैंस तारीफों के पुल बांधते नजर आए हैं। एक फॉलोअर ने टीजर पर कमेंट किया, “कल्पना नहीं की थी कि यह टीजर इतना नेक्स्ट लेवल हो जाएगा।”

फैंस बोले- टूटने वाले हैं सभी रिकॉर्ड

टीजर के साथ ही मेकर्स ने सभी अलग-अलग भाषाओं में पोस्टर रिलीज किए हैं और बताया है कि फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यानि फैंस को अब अपने चहेते सुपरस्टार्स को बड़े पर्दे पर देखने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। कमेंट सेक्शन में किसी ने लिखा कि सभी रिकॉर्ड टूटने वाले हैं तो किसी ने इसे श्योर शॉट हिट बताया है। कियारा आडवाणी की भी तारीफें हुई हैं और कई फैंस ने इसे अभी तक का सबसे शानदार टीजर बता दिया है। देखना यह भी होगा कि फिल्म की कहानी कॉप यूनिवर्स के साथ कहां-कहां कनेक्ट होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।