Lucknow Super Giants Spinner Digvyesh Singh Rathi Suspended for Celebratory Gesture खेल : राठी एक मैच के लिए निलंबित, अभिषेक पर 25 प्रतिशत जुर्माना, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsLucknow Super Giants Spinner Digvyesh Singh Rathi Suspended for Celebratory Gesture

खेल : राठी एक मैच के लिए निलंबित, अभिषेक पर 25 प्रतिशत जुर्माना

लखनऊ सुपर जायंट्स के लेग स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी को एक मैच के लिए निलंबित किया गया है। उन्हें 'टिक द नोटबुक' जश्न मनाने पर सजा दी गई है। यह उनका आचार संहिता का तीसरा उल्लंघन है। राठी अब अहमदाबाद में...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 May 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on
खेल : राठी एक मैच के लिए निलंबित, अभिषेक पर 25 प्रतिशत जुर्माना

लखनऊ, एजेंसी। लखनऊ सुपर जायंट्स के लेग स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा को फटकार लगाने के साथ ही मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक दिया गया है। राठी को सोमवार को मैच के दौरान अभिषेक को आउट करने के बाद 'टिक द नोटबुक' (किताब में टिक लगाने) जश्न मनाने के लिए एक सजा दी गई है। राठी के लिए यह आचार संहिता का तीसरा उल्लंघन था। अब वह अहमदाबाद में 22 मई को गुजरात के खिलाफ अगले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।

इसी प्रकृति के तीन अलग-अलग अपराधों के बाद उन्हें पांच डिमेरिट अंक मिले हैं। आईपीएल विज्ञप्ति के अनुसार, लखनऊ के गेंदबाज राठी पर हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। यह इस सत्र में नियम 2.5 के तहत उनका तीसरा लेवल एक अपराध था। उन्हें पहले के तीन डिमेरिट अंकों के अलावा दो और डिमेरिट अंक दिए गए हैं। इसमें एक अप्रैल को पंजाब के खिलाफ एक डिमेरिट अंक और चार अप्रैल को मुंबई के खिलाफ दो डिमेरिट अंक शामिल हैं। अब उनके पास इस सत्र में पांच डिमेरिट अंक हैं जिसका परिणाम एक मैच का निलंबन होता है। आचार संहिता के लेवल एक उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है। 25 वर्षीय राठी ने 12 मैच में 8.18 प्रति ओवर की इकोनॉमी रेट से 14 विकेट लिए हैं। हालांकि ऐसा लगता है कि दिग्वेश ने पिछली घटनाओं से बहुत कम सीखा है। उनका 'टिक द नोटबुक' जश्न सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है लेकिन मैच रेफरी ने इसे बहुत पसंद नहीं किया है। अधिकांश समय उनका जश्न विपक्षी बल्लेबाजों की आक्रामक पारी के बाद आता है। इस बार यह तब हुआ जब अभिषेक ने 20 गेंद पर 59 रन बनाए जिसमें छह छक्के शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।