Shitala Puja Celebrated with Grandeur in Baharagora s Lal Sai Village लालसाई गांव में धूम धाम से मनाया गया माता शीतला की पूजा, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsShitala Puja Celebrated with Grandeur in Baharagora s Lal Sai Village

लालसाई गांव में धूम धाम से मनाया गया माता शीतला की पूजा

बहरागोड़ा के लालसाई गांव में मंगलवार को शीतला पूजा धूमधाम से मनाई गई। पुजारी भानु ठाकुर ने कलस की स्थापना की और ग्रामीणों ने उपवास रखकर पूजा की। इस अवसर पर गांव में कोई चूल्हा नहीं जलाया गया। पूजा का...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 20 May 2025 03:37 PM
share Share
Follow Us on
लालसाई गांव में धूम धाम से मनाया गया माता शीतला की पूजा

बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के पारुलिया पंचायत अंतर्गत लालसाई गांव में मंगलवार को शीतला पूजा धूम धाम से मनाया गया। पुजारी भानु ठाकुर ने पारुलिया तलाब से कलस डुबोकर पूजार्चना के बाद स्थानीय कीर्तन मंडली द्वारा कीर्त्तन कर संख,घंटा व उलू बजाकर छोटा पारुलिया,गुंडूरसाई गांव परिभ्रमण करते हुए कलस लाये। फिर लालसाई क्लब भवन में बनी पूजा मंडप में कलस स्थापना कर पूजा शुरु हुआ। ग्रामीण बुजुर्गों के मुताबिक पहले 33 कोटि सभी देवी देवताओँ को आह्वान किया गया। फिर महिलाओं ने उपवास रखकर पूजा किये। माता शीतला के समक्ष धूप दिप कर्पूर जलाकर अपनी मनोकामना के लिए शीतला माता की पूजा किये।

पुजा करने आये महिलाओं के मुताबिक परिवार में रोग निबारण और शांति के लिए उक्त पूजा की जाती है। इस मौके पर गांव के आस पास किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला। शाम को प्रशाद वितरण किया गया। रात में शीतला माता की झंडा गांव के चारों ओर बड़ी धूमधाम के साथ लगाया गया। ग्रमीणों का मानना है कि झंडा लगाने से गांव में रोग निवारण रहती है। रात में माता के गुणगान किया गया। उक्त पूजा को सफल बनाने में पूरे ग्रामीण जुटे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।