25 मई से शुरू होगा नौतपा, सूर्य देंगे तीखी तपिश
Gangapar News - पालपट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। आगामी 25 मई से नौतपा की शुरुआत हो रही है, जो गर्मी
पालपट्टी (प्रयागराज), हिन्दुस्तान संवाद। आगामी 25 मई से नौतपा की शुरुआत हो रही है, जो गर्मी के लिहाज से सबसे अधिक तीव्र और तपती हुई अवधि मानी जाती है। इस दिन सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जो कि नौतपा के आरंभ का संकेत है। यह कालखंड 2 जून तक चलेगा। क्या है नौतपा? नौतपा यानि कि नौ दिन की तपिश, यह तब शुरू होता है जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं। इस वर्ष सूर्य 25 मई को सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। यह नौ दिन धरती पर गर्मी का चरम अनुभव कराने वाले माने जाते हैं।
मौसम वैज्ञानिकों की राय मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार नौतपा के दौरान लू चलने की संभावना ज्यादा है। तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है। खासतौर पर दोपहर के समय घर से बाहर निकलने में सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। जनता के लिए सलाह धूप में बाहर निकलने से बचें पानी की भरपूर मात्रा लें बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें हल्के और सूती कपड़े पहनें नौतपा का असर मानसून पर भी पड़ता है। अगर इन दिनों अधिक गर्मी पड़ती है, तो अच्छे मानसून की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार अच्छी बारिश हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।