दुर्घटना में घायल अंतरराष्ट्रीय कोच की पत्नी की मौत
Gangapar News - फूलपुर में एक तेज रफ्तार डंपर का पिछला टायर फटने से हादसा हुआ, जिसमें अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल कोच बीएल यादव की पत्नी लालती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा था,...

फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। चौबीस दिन पहले तेज रफ्तार गिट्टी लदे डंपर का पिछला टायर फट गया था। ट्रक अनियंत्रित होकर सामने की चारदीवारी तोड़ डाली, कार से भिड़ते हुए पलट गया था। घटना में वॉलीबाल के अंतरराष्ट्रीय कोच की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। जिनका उपचार शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। उपचार के दौरान सोमवार शाम वहां उनकी मौत हो गई। फूलपुर नगर पंचायत के प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग स्थित शुक्लाना मोड़ पर छब्बीस अप्रैल को सुबह साढ़े छह बजे एक गिट्टी लदा डंपर प्रयागराज की तरफ से जौनपुर जा रहा था। आरओबी पार करने के बाद अचानक उसका पिछला टायर फट गया जिससे डंपर अनियंत्रित होकर मोड़ पर भारतीय वॉलीबाल टीम के सेवानिवृत्त अंतरराष्ट्रीय कोच बीएल यादव के घर की चारदीवारी से टकरा कर पलट गया।
इससे चारदीवारी गिर गई और वहां बैठी कोच की पत्नी लालती देवी घायल हो गई थीं। तब से ही उनका उपचार प्रयागराज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था जहां सोमवार शाम उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। कोच के तीन पुत्रों में बड़े पुत्र राजेन्द्र यादव मुन्ना वॉलीबाल के कानपुर में कोच, मझले संजय सिंह एडीओ (एसटी) व छोटे जनार्दन घर पर रहते हैं। मौत की सूचना पर नगर में शोक व्याप्त है। नगर पंचायत अध्यक्ष अमरनाथ यादव, सुरेश विश्वकर्मा, बेचन सिंह, उत्तम यादव, रोहित केसरी, राय साहब केसरी, दिलीप यादव, अनिल मौर्या, रामकरन मौर्या, रत्नेश यादव, कमल सिंह, राजेन्द्र यादव आदि ने घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।