Engineers Inspect Incomplete Drains in Prayagraj Following Public Complaints नालों को देखने एकसाथ निकले पीडीए, नगर निगम के इंजीनियर, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsEngineers Inspect Incomplete Drains in Prayagraj Following Public Complaints

नालों को देखने एकसाथ निकले पीडीए, नगर निगम के इंजीनियर

Prayagraj News - प्रयागराज विकास प्राधिकरण और नगर निगम के इंजीनियरों ने मंगलवार को अधूरे नालों का निरीक्षण किया। कीडगंज, सलोरी और नैनी में लोगों की शिकायतों के आधार पर नालों के निर्माण की स्थिति का आकलन किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 20 May 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
नालों को देखने एकसाथ निकले पीडीए, नगर निगम के इंजीनियर

प्रयागराज विकास प्राधिकरण और नगर निगम के इंजीनियरों ने मंगलवार को अधूरे नालों को देखा। दोनों विभागों के इंजीनियर कीडगंज, सलोरी और नैनी गए और लोगों की शिकायतों के आधार पर नालों का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त सीलम साई तेजा के निर्देश पर निरीक्षण में इंजीनियरों की संयुक्त टीम ने मौके पर नालों के उन हिस्सों को देखा, जहां काम पूरा नहीं हुआ। निरीक्षण के बाद साफ हो गया कि मार्ग किनारे बनाए गए नालों को बीच-बीच में अधूरा छोड़ा गया है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने महाकुम्भ के दौरान शहर की कई सड़कों को चौड़ा करने के साथ किनारे नालों का निर्माण किया।

कार्यदायी एजेंसियों ने बीच-बीच में नालों का निर्माण अधूरा छोड़ दिया। इसी प्रकार सलोरी और नैनी में भी नालों का निर्माण अधूरा मिला है। अब पीडीए कार्यदायी एजेंसियों से नालों का अधूरा काम पूरा कराएगा। पार्षद इसकी लगातार शिकायत कर रहे थे। कीडगंड से सबसे अधिक शिकायत मिल रही थीं। अधूरे नालों का मामला बीते शुक्रवार को मिनी सदन में भी गूंजा था। निरीक्षण में साथ रहे नगर निगम के एक इंजीनियर ने बताया कि हर नाले में औसत पांच-पांच स्थानों पर निर्माण अधूरा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।