अमेठी-बड़े मंगल पर हर तरफ गूंजे बजरंगबली के जयकारे
Gauriganj News - अमेठी में बड़े मंगल के अवसर पर हनुमान जी के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। लोगों ने पूजा अर्चना कर लड्डू का भोग अर्पित किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया। विभिन्न स्थानों पर प्रसाद और शरबत...

अमेठी, संवाददाता। ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को गांव तथा कस्बों में स्थित हनुमान जी के मंदिरों में बजरंगबली के जयकारे गूंजते रहे। लोगों ने हनुमान जी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर लड्डू का भोग लगाया। मंदिरों पर श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा व सुंदरकांड के पाठ आयोजित किए। वहीं जगह-जगह प्रसाद व शरबत वितरण का आयोजन किया गया। गौरीगंज के गढ़ामाफी धाम स्थित सवा 55 फिट की हनुमान जी की प्रतिमा व दक्षिणमुखी हनुमान जी के दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। लोगों ने हनुमान जी को फूल, प्रसाद, सिंदूर आदि चढ़ाकर पूजा अर्चना किया।
धाम परिसर में लगे मेले में लोगों ने जमकर खरीदारी की। गौरीगंज कस्बे में रणंजय इंटर कालेज के पास सभासद सनी सेठ व अवनीश पांडेय के आयोजन में प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. संजय सिंह, नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक सिंह पचेहरी, ब्लाक प्रमुख उमेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला आदि ने हनुमान जी का पूजन किया। अनुभव तिवारी, आदर्श त्रिपाठी, राहुल पांडेय, मोहित सिंह, आशीष पांडे आदि ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया। अमेठी कस्बे में स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में सुबह से ही सिन्दूर चढ़ाने तथा षोडश पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ जुटी। वहीं भक्तों ने किया बस स्टैंड, आरआरपीजी कालेज के सामने, खेरौना, देवीपाटन, दुर्गापुर रोड, संग्रामपुर मोड़, गोसाईगंज, ककवा, आवास विकास कालोनी में शरबत तथा रोट का वितरण किया। जरौटा में राम कैलाश ने प्रसाद वितरण किया। देर शाम तक हनुमानजी के जयकारे गूंजते रहे। शुकुल बाजार संवाद के अनुसार बड़े मंगल पर शुकुल बाजार व आसपास के क्षेत्रों में भक्तिभाव की धारा बहती रही। कस्बे के प्राचीन हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने हनुमानजी के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया और सुंदरकांड का पाठ किया। क्षेत्र में जगह-जगह रामकथा, सुंदरकांड, भंडारा और शरबत वितरण जैसे धार्मिक आयोजन हुए। ब्लॉक मुख्यालय पर बीडीओ अंजलि सरोज व एडीओ पंचायत अशोक कुमार ने कर्मचारियों के साथ पूजन कर भंडारा कराया। जिसमें विधायक सुरेश पासी और डीपीआरओ मनोज त्यागी सहित कई जनपद स्तरीय अधिकारी भी शामिल हुए।कटरा चौराहे स्थित राजपूत राइस मिल पर भाजपा नेता महेंद्र विजय सिंह के नेतृत्व में बड़ा भंडारा हुआ। पूरे शुकुलन काली मंदिर समेत कई स्थानों पर प्रसाद और शरबत वितरण से श्रद्धालु भाव-विभोर रहे। महोना, जैनबगंज, सत्थिन, पांडेयगंज आदि क्षेत्रों में भी शरबत पिलाने सहित विविध आयोजन संपन्न हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।