School Admission Drive 300 Schools Fail to Enroll Students Notices Issued स्कूल चलो अभियान में प्रवेश न कराने पर 300 शिक्षकों को नोटिस, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsSchool Admission Drive 300 Schools Fail to Enroll Students Notices Issued

स्कूल चलो अभियान में प्रवेश न कराने पर 300 शिक्षकों को नोटिस

Bulandsehar News - बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल चलो अभियान में 300 स्कूल ऐसे हैं जहां कक्षा एक में कोई बच्चा प्रवेश नहीं करा पाया। बीएसए ने समीक्षा के बाद प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किया है। वर्तमान में 25165 छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 21 May 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल चलो अभियान में प्रवेश न कराने पर 300 शिक्षकों को नोटिस

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में चल रहे स्कूल चलो अभियान में जिले के करीब 300 स्कूल ऐसे हैं जहां पर कक्षा एक में शिक्षक बच्चों का एक भी प्रवेश नहीं करा पाए। बीएसए ने जब ब्लॉकवार समीक्षा की तो यह स्कूल सामने आए हैं। बीएसए के आदेश पर अब बीईओ ने उक्त सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को कारण बताओं नोटिस जारी कर जवाब-तलब कर लिया है। हालांकि इनमें अधिकतर स्कूलों में बच्चों के प्रवेश हो चुके हैं और ग्रीष्मकालीन अवकाश हो गया है तो इसके बाद फिर स्कूलों में यह अभियान दम भरेगा। परिषदीय स्कूलों में प्रत्येक सत्र में स्कूल चलो अभियान चलाकर बच्चों के सभी कक्षाओं में प्रवेश कराए जाते हैं।

नए सत्र 2025-26 में जिले के सभी स्कूलों में अभियान एक अप्रैल से चलाया जा रहा है और अभी तक 25165 बच्चों प्रवेश शिक्षकों ने स्कूलों में कराए हैं। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि समीक्षा में पाया गया जिले के करीब 300 स्कूलों में एक भी बच्चे का एडमिशन नहीं हो पाया था, इसके उक्त सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी कर जवाब-तबल किया गया था, इसके बाद अब इन स्कूलों में बच्चों के प्रवेश हो रहे हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद फिर से स्कूलों में अभियान चलाकर बच्चों के प्रवेश किए जाएंगे। कक्षा एक में ज्यादा प्रवेश बेसिक स्कूलों में अभी तक 25165 छात्रों के नए प्रवेश हुए हैं। स्कूलों में अब छात्र संख्या 1,91,518 हो चुकी है। इसके अलावा कक्षा एक में 14,275 व कक्षा दो से पांच तक में 940 और इसके बाद कक्षा छह से आठ तक में 9950 छात्रों के प्रवेश शिक्षकों ने करा लिए हैं। बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि शिक्षकों को पूर्व में निर्देश दिए गए थे कि वह स्कूल चलो अभियान में लापरवाही न बरतें। स्कूलों में यह अभियान फिर से चलेगा और यदि कहीं कोई लापरवाही मिलेगी तो शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।