श्मशान की भूमि से बोर्ड उखाड़ने को लेकर भड़के धौलाना के ग्रामीण, हंगामा
Hapur News - , एसडीएम कार्यालय को ग्रामीणों ने घेरा लाना,संवाददाता। कस्बा धौलाना में श्मशान की भूमि को कब्जा मुक्त कराने एवं लगा बोर्ड उखाड़कर ले जाने को लेकर मंगल

धौलाना,संवाददाता। कस्बा धौलाना में श्मशान की भूमि को कब्जा मुक्त कराने एवं लगा बोर्ड उखाड़कर ले जाने को लेकर मंगलवार को ग्रामीण भड़क उठे और एसडीएम कार्यालय का घेराव करते हुए एसडीएम को अपनी समस्या से अवगत कराकर श्मशान की भूमि से कब्जा मुक्त कराते हुए बोर्ड लगवाने की मांग कर एसडीएम कार्यालय के बाहर हल्का लेखपाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। जिसपर एसडीएम ने ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराने का आश्वाशन दिया। जिसपर नायब तहसीलदार के नेतृत्व मे पहुंची टीम ने श्मशान की भूमि की पैमाइश कराकर श्मशान की भूमि पर बोर्ड लगवाया है। जिसके बाद ग्रामीण शांत हो गये और लेखपाल पस कार्रवाई के आश्वासन पर विरोध प्रदर्शन समाप्त किया अगर लेखपाल पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा।
जानकारी के मुताबिक कस्बा धौलाना निवासी प्रवीन शर्मा,नीरज तिवारी ,भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के राष्ट्रीय महासचिव शिवकुमार राणा ने बताया कि बीते कई वर्षों से करनपुर रोड पर लगभग एक हेक्टेयर के करीब श्मशान की भूमि चिन्हित है। कुछ ने जमीन में हेरा फेरी करते हुए स्थानीय पटवारी के साथ मिलकर श्मशान की भूमि को हटाकर दूसरे स्थान पर स्थापित कर दिया। इस संबंध में शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी। जिसके बाद श्मशान की भूमि पर एक बोर्ड भी लगाया गया । लेकिन आरोपियों ने साज करते हुए बोर्ड को उखाड़ फेंका और श्मशान की भूमि को खुर्द बुर्द कर दिया। मंगलवार को ग्रामीणों ने एकत्रित होकर उपजिलाधिकारी का घेराव करते हुए भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। इसके बाद उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार अमरपाल सिंह की अध्यक्षता में टीम का गठन किया। नापतौल के बाद श्मशान की भूमि को कब्जा मुक्त कराते हुए उस पर बोर्ड भी लगा दिया गया। लेकिन हल्का लेखपाल पर देर शाम तक कोई कार्रवाई नही् होने पर भी आक्रोश व्यक्त है। इस संबंध मे एसडीएम शुभम श्रीवास्तव का कहना है कि श्मशान की भूमि से कब्जा मुक्त कराने की अभी आख्या नही् मिली है लेकिन श्मशान की भूमि पर लगा बोर्ड लगवा दिया गया है और नायब तहसीलदार की रिपोर्ट आने के बाद ही लेखपाल पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। अवसर पर नरेंद्र शर्मा, प्रवीन शर्मा , रवि सिंह ,आदित्य कुमार, सोनू चौहान,मास्टर रामकिशन, मास्टर कुमेर सिंह, कैप्टन शीशपाल सिंह,ललित शर्मा समेत भारी संख्या मे ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।