Tata Technology to Establish Advanced Workshop Centers in Amethi for Youth Training in Electric Vehicle Technology अमेठी-टाटा बनाएगा चार नए आईटीआई वर्कशॉप सेंटर, Gauriganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsTata Technology to Establish Advanced Workshop Centers in Amethi for Youth Training in Electric Vehicle Technology

अमेठी-टाटा बनाएगा चार नए आईटीआई वर्कशॉप सेंटर

Gauriganj News - गौरीगंज में टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा चार आईटीआई संस्थानों में अत्याधुनिक वर्कशॉप सेंटर खोले जाएंगे। इन केंद्रों पर युवाओं को इलेक्ट्रिक वाहनों से संबंधित तकनीक में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस पहल...

Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 20 May 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
अमेठी-टाटा बनाएगा चार नए आईटीआई वर्कशॉप सेंटर

गौरीगंज, संवाददाता। जिले के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा अमेठी जनपद के चार आईटीआई संस्थानों गौरीगंज, मुसाफिरखाना, तिलोई और जगदीशपुर में अत्याधुनिक वर्कशॉप सेंटर बनाए जाएंगे। इन केंद्रों पर खासतौर से इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी तकनीक पर युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। टाटा की इस पहल का उद्देश्य आने वाले समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए कुशल टेक्नीशियनों को तैयार करना है। जिससे कि दक्ष और कार्य कुशल टेक्नीशियन तैयार हो सकें। वर्तमान में अमेठी और जायस में टाटा द्वारा संचालित वर्कशॉप पहले से ही काम कर रहे हैं और अब इस विस्तार से और अधिक युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा।

टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड इन वर्क शॉप के लिए बिल्डिंग, मशीनरी और अन्य जरूरी उपकरणों की व्यवस्था करेगी। इससे न सिर्फ प्रशिक्षण का स्तर बढ़ेगा, बल्कि युवाओं को आधुनिक तकनीक से जुड़ने का मौका भी मिलेगा। आईटीआई गौरीगंज के अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इन नए वर्क शॉप के निर्माण से अमेठी के युवाओं को सक्षम तकनीकी प्रशिक्षण मिलेगा। जिससे स्वरोजगार और नौकरी के अवसरों में वृद्धि होगी। यह कदम जिले में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।