Centre on alert amid fresh wave in Asia India saw these many Covid cases since May 12 फिर पैर पसार रहा कोरोना, भारत में एक सप्ताह में आए इतने मामले; सरकार ने क्या बताया?, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsCentre on alert amid fresh wave in Asia India saw these many Covid cases since May 12

फिर पैर पसार रहा कोरोना, भारत में एक सप्ताह में आए इतने मामले; सरकार ने क्या बताया?

बीते दिनों एशिया के कुछ दक्षिण पूर्वी देशों में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर तेजी से उछाल आया है। इस बीच भारत सरकार भी इसे अलर्ट मोड में आ गई है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 02:30 PM
share Share
Follow Us on
फिर पैर पसार रहा कोरोना, भारत में एक सप्ताह में आए इतने मामले; सरकार ने क्या बताया?

Corona cases in India: सिंगापुर और हांगकांग जैसे दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच भारत में भी चिंताएं बढ़ गई हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने एक समीक्षा बैठक की है। अधिकारियों ने बताया है कि देश में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। देश की अलग-अलग स्वास्थ्य एजेंसियों के विशेषज्ञों के साथ हुई अधिकारियों की इस बैठक में मौजूदा हालातों को लेकर समीक्षा की गई है। सूत्रों के मुताबिक बैठक में यह बताया गया है कि एशियाई देशों में बढ़ते मामलों के बीच भारत सरकार अलर्ट हो गई है।

सोमवार को हुई बैठक में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, इमरजेंसी मेडिकल रिलीफ डिवीजन, डिजास्टर मैनेजमेंट सेल, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और केंद्र सरकार के अस्पतालों के विशेषज्ञ मौजूद थे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में यह निष्कर्ष निकाला गया न कि भारत में कोविड-19 स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। सूत्र ने बताया, “19 मई 2025 तक भारत में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 257 है। देश की बड़ी आबादी को देखते हुए बहुत आंकड़ा कम है। इनमें से लगभग सभी मामले ज्यादा गंभीर नहीं हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत भी नहीं है।" हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि बढ़ते मामलों को देखते हुए व्यापक तैयारी की जाए।

नया वेरिएंट है जिम्मेदार

बता दें कि एशिया के कई देशों में कोविड-19 के नए वेरिएंट ने हड़कंप मचाया है। ताजा मामलों में बढ़ोतरी के लिए मुख्य रूप से JN.1 वैरिएंट जिम्मेदार है जो ओमिक्रॉन BA.2.86 वैरिएंट का नया वेरिएंट है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक JN.1 वैरिएंट में लगभग 30 म्यूटेशन हैं और उनमें से सबसे ज्यादा गंभीर LF.7 और NB.1.8 हैं।

भारत में बीते सप्ताह कितने मामले?

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 12 मई से अब तक 164 मामले सामने आए हैं। केरल में सबसे अधिक 69 मामले, तो वहीं महाराष्ट्र में 44 और तमिलनाडु में 34 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कर्नाटक में कोविड-19 के 8 नए मामले, गुजरात में 6 और दिल्ली में 3 मामले सामने आए। हरियाणा, राजस्थान और सिक्किम में एक-एक नया मामला सामने आया है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक भारत में जहां अब तक 4,45,11,240 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं, वहीं 5 लाख 33 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें:कोरोना के नए वेरिएंट से मचा हड़कंप, खबरों के बीच इन शेयर पर टूटे निवेशक
ये भी पढ़ें:कहां से आया कोरोना? ट्रंप प्रशासन ने आगे रखी ‘लैब लीक’ थ्योरी, बाइडेन पर भी आरोप

सिंगापुर, हांगकांग में हलचल

सिंगापुर और हांगकांग जैसे दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में कोविड-19 के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। यहां लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने का अपील की जा रही है। एक प्रेस रिलीज में हांगकांग के स्वास्थ्य सुरक्षा केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि सामान्य स्थिति बहाल होने के बाद, हांगकांग में हर छह से नौ महीने में कोविड-19 के सक्रिय मामलों में उछाल देखा गया है। अगले कुछ हफ्तों तक स्थिति में सुधार होने की उम्मीद नहीं है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 27 अप्रैल से 3 मई के बीच देश में कोविड-19 के 14,200 सक्रिय मामले थे। वहीं मई में हांगकांग में कोविड-19 के 31 गंभीर मामले थे। यह 12 महीने में सबसे उच्चतम स्तर है।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।