Anupama Spoiler: अनुपमा का घर जलवा देगा गौतम गांधी, घुटनों पर आएगी कृष्ण कुंज की शेरनी?
Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल का अपकमिंग एपिसोड कहानी में ट्विस्ट लेकर आने वाला है। नए प्रोमो में दिखाया गया है कि गौतम बदला लेने के मामले में अपनी हद पार कर जाएगा।

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। बेखौफ होकर किसी से भी भिड़ जाने वाली अनुपमा को दर्द तब होता है जब बात उसके अपने परिवार पर आ जाती है। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा कोठारी मेंशन में जाकर गौतम गांधी को छठी का दूध याद दिला देगी। प्रोमो में दिखाया गया है कि वह गौतम का कॉलर पकड़कर उसे दीवार के किनारे खड़ा कर देगी और उसे जमकर लताड़ेगी। प्रोमो वीडियो में अनुपमा को गौतम को धमकाते हुए दिखाया गया है।
गौतम पर शेरनी बन दहाड़ेगी अनुपमा
प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा पूरे कोठारी परिवार के सामने गौतम गांधी का कॉलर पकड़ लेगी और उससे कहेगी, "अभी तक तो शेरनी ने सिर्फ पंजा मारा है, लेकिन अगर मेरे बच्चों की तरफ आंख उठाकर भी देखा ना तो....।" यह कहते हुए अनुपमा वहां से चली जाएगी। वहां मौजूद सभी लोग बस देखते रह जाएंगे और कोई कुछ नहीं कर पाएगा। जाहिर तौर पर अनुपमा ने गौतम को सबक सिखाया होगा, लेकिन वह भूल जाएगा कि नीचता के मामले में गौतम किसी भी हद तक जा सकता है।
अनुपमा के घर में आग लगवा देगा गौतम
वह अनुपमा को कमजोर करने के लिए कुछ ऐसा कर देगा जो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। अनुपमा जब जा रही होगी तो गौतम मन ही मन सोचेगा, "मुझे तो तब मारेगी ना जब तेरे अंदर जान बचेगी। घर जा, एक सरप्राइज तेरा इंतजार कर रहा है।" अनुपमा जब घर पहुंचेगी तो वह देखेगी कि किसी ने उसके घर में आग लगा दी है। अनुपमा यह देखकर शॉक्ड रह जाएगी और जलते हुए घर में अंदर जाने लगेगी। लीला, बापूजी, किंजल, तोषू और बाकी लोग उसे रोकने की कोशिश करेंगे, लेकिन अनुपमा बार-बार जलते हुए घर में जाने की कोशिश करेगी।
राघव के चिल्लाने पर समझेगी अनुपमा
तब राघव उसे समझाएगा और उस पर कई बार चिल्लाएगा। वह कहेगा कि अनुपमा जी कुछ नहीं बचा है। सब जल गया। सब जलकर खाक हो गया। तब जाकर अनुपमा को थोड़ा होश आएगा। लेकिन सवाल यह है कि अनुपमा और उसका परिवार अब कहां जाएगा। क्या वाकई राघव अनुपमा ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार को घुटनों पर ले आएगा। क्या अनुपमा के पास कोई ऐसा तरीका नहीं बचेगा जिसके जरिए वह राघव को सबक सिखा सके। सीरियल में आगे बहुत से ट्विस्ट आने बाकी है। लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।