AAP s Saurabh Bhardwaj Criticizes BJP for Drastic Cuts in MLA Funds in Delhi विधायक निधि घटाना दिल्लीवासियों से धोखा : आप, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsAAP s Saurabh Bhardwaj Criticizes BJP for Drastic Cuts in MLA Funds in Delhi

विधायक निधि घटाना दिल्लीवासियों से धोखा : आप

आप के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर विधायक निधि को 15 करोड़ से घटाकर 5 करोड़ रुपये करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इसे दिल्लीवासियों के साथ धोखा बताया। सौरभ ने कहा कि भाजपा ने मोहल्ला...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 20 May 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
विधायक निधि घटाना दिल्लीवासियों से धोखा : आप

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। आप के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने विधायक निधि घटाने को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार दिल्लीवालों को फायदा पहुंचाने वाली योजनाओं के फंड में लगातार कटौती कर रही है। अब विधायक निधि को 15 करोड़ से घटाकर 5 करोड़ रुपये कर दिया गया है। उन्होंने इसे दिल्लीवासियों के साथ धोखा बताया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार ने एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। अगर यह झूठ नहीं है, तो विधायक निधि भी बढ़ानी चाहिए थी। आप की सरकार में विधायकों को 15 करोड़ का फंड अपने क्षेत्र के विकास के लिए मिलता था।

इसे बढ़ाकर 25 करोड़ रुपये किया जाना चाहिए था। लेकिन भाजपा ने इसे घटाकर पांच करोड़ रुपये कर दिया। विधायक इस निधि से टूटी सड़क की मरम्मत, पानी-सीवर लाइन डालने और कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम करते हैं। इसके अलावा पार्क में झूले लगवाने, वॉकिंग ट्रैक ठीक कराने या ट्यूबवेल लगवाने समेत अन्य छोटे-छोटे काम जनता की सुविधा के लिए इस निधि से कराए जाते हैं। सौरभ ने कहा कि भाजपा दिल्ली के बजट को लेकर दिल्लीवालों से झूठ बोल रही है। भाजपा को सरकार चलाना नहीं आता। इसलिए भाजपा जनहित के कामों में पैसे की कटौती करने लगी है। आप नेता ने कहा कि दिल्ली में 545 मोहल्ला क्लीनिक थे, लेकिन भाजपा ने सत्ता में आते ही 250 मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए। स्वास्थ्य मंत्री कह रहे हैं कि बचे मोहल्ला क्लीनिक को भी बंद कर देंगे। क्योंकि सरकार को पैसे बचाने हैं। आप सरकार के दौरान सरकारी अस्पतालों में टेस्ट न होने पर पहले प्राइवेट में टेस्ट हो जाता था। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का फरिश्ते योजना के तहत प्राइवेट अस्पताल में मुफ्त इलाज होता था। भाजपा सरकार ने इन्हें भी बंद कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।