मार्केट में एंट्री करने जा रही ये 4 धांसू कॉम्पैक्ट कार, कीमत ₹10 लाख से कम; इनमें EV भी है शामिल
हुंडई अपनी पॉपुलर एसयूवी वेन्यू को अपडेट करने जा रही है। हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। नई वेन्यू साल 2025 के अंत तक लॉन्च हो सकती है।

भारतीय ग्राहकों के बीच कॉम्पैक्ट कारों की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई कॉम्पैक्ट कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये से कम है तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, टाटा से लेकर मारुति जैसी दिग्गज कार निर्माता कंपनियां अगले कुछ महीनों में अपने कई कॉम्पैक्ट मॉडल लॉन्च करने जा रही हैं। बता दें कि इन कारों में इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही 4 मोस्ट-अवेटेड कॉम्पैक्ट कारों के बारे में विस्तार से।
टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट
टाटा ने हाल ही में अपडेटेड अल्ट्रोज को अनवील किया है। बता दें कि टाटा अल्ट्रोज फेसलिफ्ट अगले कुछ दिनों में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। नई अल्ट्रोज में रिफ्रेश्ड फ्रंट प्रोफाइल है जिसमें एक नया ग्रिल और नया बम्पर है। जबकि फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल एक साफ-सुथरी साइड प्रोफाइल देते हैं। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।
हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट
हुंडई अपनी पॉपुलर एसयूवी वेन्यू को अपडेट करने जा रही है। बता दें कि हुंडई वेन्यू फेसलिफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नई वेन्यू साल 2025 के अंत तक आ जाएगी। बता दें कि नई वेन्यू में ग्राहकों को बदला हुआ एक्सटीरियर और इंटीरियर देखने को मिलेगा। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।
महिंद्रा एक्सयूवी 3XO ईवी
महिंद्रा निकट भविष्य में XUV 3XO का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ब्रांड के इलेक्ट्रिक लाइनअप में XUV400 से नीचे की इस कॉम्पैक्ट EV को टाटा पंच EV को टक्कर देने के लिए विकसित किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि यह एक बार चार्ज करने पर 400 से 450 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देगी।
मारुति फ्रोंक्स हाइब्रिड
मारुति सुजुकी अपनी बेस्ट-सेलिंग एसयूवी में से एक फ्रोंक्स के हाइब्रिड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि मारुति फ्रोंक्स हाइब्रिड को हाल में ही टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई फ्रोंक्स में पावरट्रेन के तौर पर 1.2-लीटर Z12E पेट्रोल इंजन को माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।