इस SUV को खरीदने ऐसे टूटे ग्राहक, वेटिंग पीरियड में तगड़ा इजाफा; CNG मॉडल के लिए सबसे लंबा इंतजार
टोयोटा की कारों की पिछले कुछ महीनों से लगातार डिमांड बढ़ रही है। भले ही कंपनी अभी टॉप-5 कंपनियों में शामिल नहीं हो, लेकिन ईयरली ग्रोथ के मामले में ये मारुति, टाटा और हुंडई जैसी कंपनियों को भी पीछे छोड़ रही है।

टोयोटा की कारों की पिछले कुछ महीनों से लगातार डिमांड बढ़ रही है। भले ही कंपनी अभी टॉप-5 कंपनियों में शामिल नहीं हो, लेकिन ईयरली ग्रोथ के मामले में ये मारुति, टाटा और हुंडई जैसी कंपनियों को भी पीछे छोड़ रही है। इस वजह से इसकी कारों की वेटिंग पीरियड में भी जिग-जैग बना हुआ है। मई में कंपनी की पॉपुलर अर्बन क्रूजर हाइराइडर SUV के पेट्रोल इंजन ऑप्शन वाले वैरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड लगभग 4 से 6 सप्ताह तक है। यानी ग्राहकों को एक महीने से थोड़ा ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है।
अब बात करें इसके हाइब्रिड पावरट्रेन की तो मई 2025 में टोयोटा हाइराइडर हाइब्रिड का वेटिंग पीरियड अधिकतम 4 से 6 सप्ताह के आसपास है। हाइराइडर CNG का वेटिंग पीरियड 2 सप्ताह से लेकर 2 महीने (9 सप्ताह) से भी ज्यादा हो सकता है। हालांकि, कार का वेटिंग पीरियड उसके इंजन के साथ कलर और वैरिएंट के आधार पर भी डिसाइड होता है। इस वजह से वेटिंग पीरियड कम या ज्यादा हो सकता है।
अर्बन क्रूजर हाइराइडर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर CNG में 1.5 लीटर K-सीरीज इंजन लगा है, जो कि 5500rpm पर 86.63 bhp पावर और 4200rpm पर 121.5Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। SUV के इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। टोयोटा ने इससे पहले अपनी प्रीमियम हैचबैक ग्लैंजा को फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ पेश किया था।
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर CNG में मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलेगा। इसका माइलेज 26.6 KM/KG का है। जबकि ग्रैंड विटारा CNG का माइलेज भी इतना ही है। हाइराइडर स्ट्रांग-हाइब्रिड में 0.76 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जो ARAI सर्टिफाइट 29.97 kmpl का माइलेज देती है।
इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, फुल-LED हेडलैंप, एम्बिएंट इंटीरियर लाइटिंग, 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) मिलता है। इसमें 17-इंच की एलॉय व्हील के साथ टोयोटा का आई-कनेक्ट सॉफ्टवेयर भी मिलता है। जो आपकी ड्राइविंग को आसान बनाने का काम करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।