ग्रमीण बैँक शाखाओं ने चौपाल लगाकर दी योजनाओं की जानकारी
Hathras News - फोटो 56 गांव चौपाल के दौरान जानकारी देते बैंक अधिकारी व मौजूद ग्राहक। ग्रमीण बैँक शाखाओं ने चौपाल दी योजनाओं की जानकारीग्रमीण बैँक शाखाओं ने चौपाल दी

हाथरस। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की शाखाओं कोटा , छौंडा ,बिसावर, देवीनगर ,द्वारा अपने क्षेत्र के गांव- गांव में जनता के बीच जाकर ग्राहक चौपाल का आयोजन किया गया l इन चौपाल में शाखा के अनेकों ग्राहक सम्मिलित हुए। बैंक के शाखा प्रबंधकों द्वारा यह बताया गया कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक अब उत्तर प्रदेश के समस्त 75 जिलों में बैंक के सभी ग्राहकों को आधुनिक सुविधाओं के साथ सेवा प्रदान करेगा। इस मौके पर ग्राहकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना की सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से बताया।
साथ ही बैंक से लोन लेने वालों को सिविल स्कोर को मानक स्तर से ऊपर रखने के संबंध में जानकारी दी गई। सिबिल स्कोर ख़राब होने से ग्राहक को किसी भी बैंक से क़र्ज़ नहीं मिलता l उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं हेतु चलाई जा रही मुख्यमंत्री युवा योजना के बारे में जानकारी दी। बैंक द्वारा उन्नत और विकसित ग्राहक सेवा के संकल्प के साथ चौपाल में आये सभी सम्मानित ग्राहकों का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।