Renault India kicks off nationwide summer camp. offers discounts and more benefits इस कार कंपनी ने पूरे देश में शुरू किया समर कैंप, मिलेंगे जबरदस्त ऑफर्स, फ्री गिफ्ट और कई बेनिफिट, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Renault India kicks off nationwide summer camp. offers discounts and more benefits

इस कार कंपनी ने पूरे देश में शुरू किया समर कैंप, मिलेंगे जबरदस्त ऑफर्स, फ्री गिफ्ट और कई बेनिफिट

अगर आपकी रेनो (Renault) कार की सर्विस कराने का समय आ गया है, तो ये खबर आपके लिए शानदार मौका लेकर आई है। जी हां, क्योंकि रेनो इंडिया (Renault India) ने देशभर में समर कैंप 2025 (Summer Camp 2025) की घोषणा की है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 01:48 AM
share Share
Follow Us on
इस कार कंपनी ने पूरे देश में शुरू किया समर कैंप, मिलेंगे जबरदस्त ऑफर्स, फ्री गिफ्ट और कई बेनिफिट

अगर आपकी रेनो (Renault) कार की सर्विस कराने का समय आ गया है, तो ये खबर आपके लिए शानदार मौका लेकर आई है। जी हां, क्योंकि रेनो इंडिया (Renault India) ने देशभर में समर कैंप 2025 (Summer Camp 2025) की घोषणा की है, जो 19 मई से 25 मई तक चलेगा। इस कैंप में कार मालिकों को जबरदस्त ऑफर्स, फ्री गिफ्ट्स और ढेर सारे फायदे मिलेंगे। ये सभी फायदे आपको अपने नजदीकी रेनो (Renault) सर्विस सेंटर पर भी मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:सबको है मारुति की इस इलेक्ट्रिक कार का इंतजार! 500 km से ज्यादा मिलेगा रेंज

इस समर कैंप में क्या-क्या मिल रहा?

रेनो (Renault) की इस खास पेशकश में ग्राहकों को कई तरह की छूट और सुविधाएं दी जा रही हैं। चुनिंदा पार्ट्स, लेबर चार्ज और वैल्यू ऐडेड सर्विस पर 15% तक की छूट मिलेगी। वहीं, इंजन ऑयल बदलवाने, एक्सटेंडेड वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस प्रोग्राम पर 10% की छूट दी जा रही है। कुछ एक्सेसरीज पर 50% तक की छूट दी जा रही है। इसके अलावा MY Renault App यूजर्स को चुनिंदा पार्ट्स और एक्सेसरीज पर एक्स्ट्रा 5% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हर ग्राहक को फ्री गिफ्ट मिल रहा है और टायर पर भी स्पेशल ऑफर्स मिल रहे हैं

सिर्फ सर्विस नहीं, पूरा अनुभव

रेनो (Renault) सिर्फ कार बेचने तक सीमित नहीं रहना चाहती है। वो अपने ग्राहकों को एक शानदार ओनरशिप अनुभव देना चाहती है।

रेनो इंडिया (Renault India) के वाइस प्रेसिडेंट फ्रैंसिस्को हिडाल्गो (Francisco Hidalgo) ने कहा कि हम चाहते हैं कि एक्सक्लूसिव ऑफर्स, गाड़ी की पूरी जांच और मजेदार ग्राहक इवेंट्स के साथ हर ग्राहक का सर्विस अनुभव खास हो।

कहां जा सकते हैं?

रेनो (Renault) के देशभर में 580 से ज्यादा टचपॉइंट हैं। इसका मतलब कि चाहे आप किसी भी शहर या कस्बे में हों, आपके पास एक रेनो (Renault) सर्विस सेंटर जरूर मिलेगा, जहां इस समर कैंप का फायदा उठा सकते हैं।

समर कैंप का फायदा उठाना

गर्मियों में कार की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है। इसमें इंजन ओवरहीटिंग, टायर वियर और एयर कंडीशनिंग की जरूरत बढ़ जाती है। ऐसे में ये रेनो (Renault) समर कैंप आपकी कार को वो चुस्त-दुरुस्त रखने का एक शानदार मौका है।

ये भी पढ़ें:कीमत कटौती ने इस कार को बनाया अब तक की सबसे स्मार्ट ऑटोमैटिक हैचबैक

इंतजार किस बात का?

अगर आप इसका लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप अपने पास के रेनो (Renault) सर्विस सेंटर पर जाएं और ऑफर का लाभ उठाएं। कंपनी का ये कैंप 19 से 25 मई के बीच तक चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।