bmw f 450 gs spotted again during testing टेस्टिंग के दौरान फिर स्पॉट हुई BMW की ये एंट्री-लेवल बाइक, जानिए कब होगी लॉन्च, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़bmw f 450 gs spotted again during testing

टेस्टिंग के दौरान फिर स्पॉट हुई BMW की ये एंट्री-लेवल बाइक, जानिए कब होगी लॉन्च

बीएमडब्ल्यू की मोस्ट-अवेटेड बाइक F 450 GS को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बता दें कि इस एंट्री-लेवल एडवेंचर टूरर का अब तक का सबसे साफ लुक देखने को मिला है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
टेस्टिंग के दौरान फिर स्पॉट हुई BMW की ये एंट्री-लेवल बाइक, जानिए कब होगी लॉन्च
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

बीएमडब्ल्यू की मोस्ट-अवेटेड बाइक F 450 GS को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। बता दें कि इस एंट्री-लेवल एडवेंचर टूरर का अब तक का सबसे साफ लुक देखने को मिला है। इस लेटेस्ट टेस्ट म्यूल में पूरी तरह से तैयार बॉडीवर्क है जिसमें लंबी टूरिंग-स्टाइल विंडस्क्रीन, वर्टिकल-स्टैक्ड LED हेडलैंप और लंबा रियर सेक्शन शामिल है। वहीं, बाइक में 19-इंच का फ्रंट और 17-इंच का रियर अलॉय व्हील है। आइए जानते हैं अपकमिंग बाइक के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी ने बाइक को बना दिया इलेक्ट्रिक कार, पैडल से चलेगा; 2 लोग बैठ पाएंगे

कुछ ऐसा होगा पावरट्रेन

बॉडीवर्क के तहत BMW F 450 GS में बोल्ट-ऑन सब-फ्रेम के साथ स्टील ब्रिज ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया जाएगा। जबकि पावरट्रेन के तौर पर बाइक में बिल्कुल नया 450cc, पैरेलल-ट्विन मोटर है जो 48bhp की अधिकतम पावर और लगभग 45Nm का पीक जेनरेट करने में सक्षम है। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह काफी कैरेक्टरफुल और रेव-हैप्पी होगा।

ये भी पढ़ें:2 महीने के अंदर मार्केट में आ जाएंगे हीरो के 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, पढ़ें डिटेल

इन बाइक से होगा मुकाबला

बता दें कि कॉन्सेप्ट बाइक का वजन 175 किलोग्राम था जिसमें 14 लीटर का फ्यूल टैंक और इसमें 6.5 इंच का कलर TFT डिस्प्ले था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BMW F 450 GS को भारत में 2025 के अंत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। लॉन्च होने के बाद इस बाइक का मुकाबला KTM 390 Duke, Aprilia Tuono 457 और Royal Enfield Guerrilla 450 से होगा।

(फोटो क्रेडिट- Bikewale)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।