मार्केट में सुर्खियां बटोर रही 520 km रेंज वाली ये कार, कीमत ₹12 लाख से थोड़ी ज्यादा; जानिए खासियत
बीवाईडी ने हाल ही में चीन में एक बजट इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च किया है। बता दें कि BYD e7 नाम की इस इलेक्ट्रिक सेडान को पहली बार अप्रैल 2025 में टीज किया गया था।

दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनियों में से एक BYD ने हाल ही में चीन में एक बजट इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च किया है। बता दें कि BYD e7 नाम की इस इलेक्ट्रिक सेडान को पहली बार अप्रैल 2025 में टीज किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी BYD e7 को आने वाले टाइम में भारत में भी लॉन्च कर सकती है। चीन में BYD e7 की कीमत CNY 103,800 से शुरू होकर CNY 115,800 तक जाती है। यानी इंडियन करेंसी में यह लगभग 12.33 लाख रुपये और 13.74 लाख रुपये के बराबर है।
कुछ ऐसा है डाइमेंशन
अगर डाइमेंशन की बात करें तो BYD e7 एक बड़ी इलेक्ट्रिक सेडान है जिसकी लंबाई 4,780 मिमी, चौड़ाई 1,900 मिमी, ऊंचाई 1,515 मिमी जबकि व्हीलबेस 2,820 मिमी लंबा है। यानी BYD e7 स्कोडा सुपर्ब और टोयोटा कैमरी से थोड़ी ही छोटी है। अभी तक BYD e7 को केवल ड्रैगनलैंड में लॉन्च किया गया है। अब इसे कुछ एशियन देशों में भी पेश किए जाने की संभावना है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

BYD Seal
₹ 41 - 53.15 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Thar
₹ 11.5 - 17.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Scorpio-N
₹ 13.99 - 24.89 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 23.09 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Toyota Fortuner
₹ 33.78 - 51.94 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
धांसू हैं कार के फीचर्स
डिजाइन की बात करें तो BYD e7 में 16-इंच का व्हील, एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स दिया गया है। जबकि कार के केबिन में एक बड़ी 15.6-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक 5-इंच का पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, प्रीमियम इंटीरियर, आगे और पीछे के आर्मरेस्ट, पीछे एसी वेंट, कई यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और बहुत कुछ मिलता है।
रेंज 500 किमी से ज्यादा
अगर पावरट्रेन की बात करें तो कार 48 kWh और 57.6 kWh की बैटरी पैक से लैस है। पहले वाले को 450 किमी की रेंज देने के लिए रेट किया गया है जबकि दूसरे को एक बार चार्ज करने पर 520 किमी की रेंज देने के लिए रेट किया गया है। बता दें कि इसकी टॉप स्पीड 150 किमी/घंटा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।