these 5 amazing tvs bikes and scooters are preparing to enter the market बजट रखिए तैयार! मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रहे टीवीएस के ये 5 धांसू बाइक और स्कूटर; जानिए डिटेल्स, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़these 5 amazing tvs bikes and scooters are preparing to enter the market

बजट रखिए तैयार! मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रहे टीवीएस के ये 5 धांसू बाइक और स्कूटर; जानिए डिटेल्स

टीवीएस आने वाले 6 से 8 महीनों में भारतीय मार्केट के लिए कई नए मॉडल तैयार किए हैं। होसुर स्थित यह टू-व्हीलर ब्रांड मोटरसाइकिलों के मिडिलवेट एडवेंचर सेगमेंट में कदम रखेगा।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 May 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
बजट रखिए तैयार! मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रहे टीवीएस के ये 5 धांसू बाइक और स्कूटर; जानिए डिटेल्स

टीवीएस आने वाले 6 से 8 महीनों में भारतीय मार्केट के लिए कई नए मॉडल तैयार किए हैं। होसुर स्थित यह टू-व्हीलर ब्रांड मोटरसाइकिलों के मिडिलवेट एडवेंचर सेगमेंट में कदम रखेगा। साथ ही यामाहा एरोक्स और हीरो जूम को टक्कर देने के लिए 150cc स्कूटर भी पेश करेगा। इसके अलावा, कंंपनी भारत का पहला CNG स्कूटर भी लॉन्च सकती है। आइए ऐसी ही 5 मोस्ट-अवेटेड टीवीएस बाइक और स्कूटर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

टीवीएस RTX 300

टीवीएस RTX 300 के भारतीय मार्केट में सितंबर, 2025 के आसपास लॉन्च होने की संभावना है। यह देश में अब तक की पहली TVS एडवेंचर मोटरसाइकिल होगी। इस ADV बाइक में बिल्कुल नया 299cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा जिसका पावर आउटपुट 35bhp और पीक टॉर्क 28.5Nm होगा। यह बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 और KTM 390 एडवेंचर को टक्कर देगी।

टीवीएस Ntorq 150

टीवीएस Ntorq 150 ब्रांड का अब तक का सबसे बड़ा ICE-पावर्ड स्कूटर है जिसे अभी विकसित किया जा रहा है। यह भारत में 2025 के त्यौहारी सीजन के आसपास लॉन्च हो सकता है। हालांकि, अभी Ntorq 150 के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें दोनों तरफ 14-इंच के पहिए होंगे। साथ ही इसमें स्टैन्डर्ड सेफ्टी फीचर्स के तौर पर सिंगल-चैनल ABS भी होगा।

ये भी पढ़ें:2 महीने के अंदर मार्केट में आ जाएंगे हीरो के 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर, पढ़ें डिटेल

टीवीएस जुपिटर सीएनजी

टीवीएस जुपिटर सीएनजी को 2025 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पहली बार दिखाया गया था। हालांकि, इसे कॉन्सेप्ट फॉर्म में पेश किया गया था। अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी इसे साल 2025 के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध कर सकती है। टीवीएस का दावा है कि जुपिटर सीएनजी पेट्रोल के साथ एक बार में 226 किलोमीटर तक चल सकती है।

टीवीएस न्यू इलेक्ट्रिक स्कूटर

टीवीएस भारतीय मार्केट के लिए एक बिल्कुल नया एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार कर रही है। कहा जा रहा है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 90,000 रुपये होगी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसमें 2.2kWh का बैटरी पैक हो सकता है जो एक बार चार्ज करने पर 70-80 किमी की रेंज ऑफर कर सके।

टीवीएस RTS X

टीवीएस ने हाल में ही भारत में RTS X सुपरमोटो के लिए डिजाइन पेटेंट फाइल किया था जो ऑनलाइन लीक हो गया था। बता दें कि कंपनी ने जनवरी, 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में RTS X कॉन्सेप्ट को दिखाया भी था। लीक हुए पेटेंट से संकेत मिलता है कि प्रोडक्शन वर्जन में मामूली बदलाव किए गए हैं। हालांकि, इसके लॉन्च टाइम को लेकर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।