MI vs DC Pitch Report: मुंबई और दिल्ली के बीच आज प्लेऑफ्स के लिए होगा महासंग्राम, जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज
MI vs DC Pitch Report: मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज आईपीएल 2025 का सबसे बड़ा लीग मैच खेला जाएगा, क्योंकि इससे प्लेऑफ्स की तस्वीर पूरी तरह साफ हो सकती है। ऐसे में पिच रिपोर्ट के बारे में जान लीजिए।

MI vs DC Pitch Report: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज का आईपीएल मैच मुंबई इंडियंस वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स है। ये मैच प्लेऑफ्स के लिए बहुत ही ज्यादा अहम है। अगर आज के मैच में मुंबई की टीम को जीत मिलती है तो टीम प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई करने वाली चौथी टीम बन जाएगी। वहीं, अगर दिल्ली की टीम को जीत मिलती है तो भी मुंबई के पास एक और मौका प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई करने का होगा। हालांकि, मुंबई की टीम चाहेगी कि अपने होम ग्राउंड पर ही रहकर प्लेऑफ्स में जगह पक्की की जाए। ऐसे में जान लीजिए कि पिच का मिजाज आज कैसा रहने वाला है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब तक आईपीएल के इतिहास में 124 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 55 मैचों में उन टीमों को जीत मिली है, जिन्होंने पहले बल्लेबाजी की है, जबकि 68 मुकाबले उन टीमों ने जीते हैं, जिन्होंने इस मैदान पर रन चेज किया है। इन आंकड़ों को देखकर साफ कहा जा सकता है कि यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना फायदे का सौदा साबित होता है। इस स्टेडियम का औसत स्कोर पहली पारी में 170 है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 160 है। बावजूद इसके दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत मिलती है।
गेंदबाजों के नजरिए से देखें तो यहां तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिलता है, क्योंकि ये बहुत छोटा ग्राउंड है। कई दिशाओं में बाउंड्री आपको 60 मीटर या इससे कम की भी मिलती है। यही कारण है कि यहां स्पिनर फायदेमंद नहीं होते, क्योंकि ओस भी एक बड़ा फैक्टर यहां होती है। 71.1 फीसदी विकेट यहां आईपीएल में तेज गेंदबाजों ने चटकाए हैं और 28.9 फीसदी विकेट स्पिनरों को मिले हैं। 989 विकेट तेज गेंदबाजों को आईपीएल में मिले हैं और 402 विकेटों के साथ स्पिनरों को अपना संघर्ष दिखाना पड़ा है।