Honda CB350 gets Rs 15000 discount two months after launch बना लो होंडा की इस बाइक को खरीदने का प्लान, कंपनी दे रही ₹15000 की छूट; 2 महीने पहले हुई लॉन्च, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda CB350 gets Rs 15000 discount two months after launch

बना लो होंडा की इस बाइक को खरीदने का प्लान, कंपनी दे रही ₹15000 की छूट; 2 महीने पहले हुई लॉन्च

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) इस महीने अपनी 2025 CB350 पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। इस बाइक को इस महीने खरीदने पर 15,000 रुपए की छूट मिलेगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 May 2025 09:43 AM
share Share
Follow Us on
बना लो होंडा की इस बाइक को खरीदने का प्लान, कंपनी दे रही ₹15000 की छूट; 2 महीने पहले हुई लॉन्च
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) इस महीने अपनी 2025 CB350 पर शानदार डिस्काउंट दे रही है। इस बाइक को इस महीने खरीदने पर 15,000 रुपए की छूट मिलेगी। होंडा CB350 एक मॉडर्न-क्लासिक मोटरसाइकिल है, जिसे हाल ही में OBD-2B नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। होंडा ने मोटरसाइकिल को नया लुक देने के लिए नए कलर ऑप्शन भी पेश किए हैं। हालांकि, यह छूट केवल 31 मई तक ही उपलब्ध है। जिसके लिए कंपनी ने कुछ नियम और शर्तें भी तय की हैं।

2025 होंडा CB350 की कीमत DLX वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.99 लाख रुपए से शुरू होती है, जबकि DLX Pro के लिए आपको होंडा के प्रीमियम बिग विंग डीलरशिप के जरिए 2.17 लाख रुपए एक्स-शोरूम लगते हैं। खास बात ये है कि कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को सिर्फ 2 महीने पहले ही लॉन्च किया है।

ये भी पढ़ें:कंपनी की किस्मत चमकाने आ रहा ये नया स्कूटर, ‘गेम चेंजर’ के साथ टीजर आया सामने

होंडा CB350 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

2025 होंडा CB350 में OBD-2B कम्प्लायंस के साथ 348 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड मोटर है। इंजन 5,500 rpm पर 20.7 bhp का पावर देता है, जबकि पीक टॉर्क पिछले वर्जन के समान ही 3,000 rpm पर 29.4 Nm है। मोटर को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

इस मोटरसाइकिल में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS), फायर रिंग टाइप LED ब्लिंकर के साथ फुल LED हेडलैंप और टेल लैंप, डिजिटल मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, बेहतर ट्रैक्शन के लिए होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC) और साइड स्टैंड के लिए इंजन इनहिबिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:लोगों के दिल-ओ-दिमाग पर ऐसी छाई ये SUV, वेटिंग पीरियड 1.5 साल तक पहुंचा

CB350 में सस्पेंशन के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर ट्विन हाइड्रोलिक शॉक्स हैं। दोनों तरफ डिस्क ब्रेक हैं, जो आगे की तरफ 310mm और पीछे की तरफ 240mm हैं। साथ ही, डुअल-चैनल ABS भी है। एलॉय व्हील्स आगे की तरफ 19 इंच और पीछे की तरफ 18 इंच के हैं।

2025 CB350 को DLX और DLX Pro दोनों वेरिएंट में नए कलर्स पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट मार्शल ग्रीन मेटैलिक, मैट ड्यून ब्राउन, मैट क्रस्ट मेटैलिक और प्रेशियस रेड मेटैलिक। DLX Pro ट्रिम में क्रोम पैनल और अलग-अलग रंग की सीटें दी गई हैं, जो इसे और भी अलग लुक देती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।