Two Arrested for Fraud in Stock Market Scam Cheating Retired BSF Inspector of 24 54 Lakhs शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 24.5 लाख की ठगी, दो गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsTwo Arrested for Fraud in Stock Market Scam Cheating Retired BSF Inspector of 24 54 Lakhs

शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 24.5 लाख की ठगी, दो गिरफ्तार

दक्षिणी जिला साइबर पुलिस ने शेयर बाजार में निवेश कर मोटे मुनाफे का झांसा देकर बीएसएफ के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर से 24.54 लाख रुपये ठगने के आरोप में रवि और नीरज वर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 21 May 2025 05:47 PM
share Share
Follow Us on
शेयर बाजार में निवेश के नाम पर 24.5 लाख की ठगी, दो गिरफ्तार

नई दिल्ली, का.सं.। दक्षिणी जिला साइबर पुलिस ने बुधवार को शेयर बाजार में निवेश कराकर मोटे मुनाफे का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में दो आरोपियों को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दिल्ली में बीएसएफ के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर को झांसे में लेकर 24.54 लाख रुपये ठगे थे। पकड़े गए आरोपियों में रवि वर्मा और नीरज वर्मा शामिल है। आरोपी ठगी की रकम ट्रांसफर कराने के लिए कमीशन पर अपना बैंक खाता उपलब्ध कराते थे। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि पुष्प विहार के सेक्टर-4 में रहने वाले बीएसएफ के एक सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर ने 24.54 लाख की ठगी का केस दर्ज कराया था।

साइबर पुलिस ने आरोपियों के बैंक खाते के माध्यम से ठगी की रकम की पूरी जानकारी जुटाई। इस दौरान पता चला कि ठगी की रकम नैतिक ट्रेडर्स के बैंक खाते में भेजी गई है। बैंक खाता बल्लभगढ़ के आदर्श नगर निवासी रवि वर्मा के नाम पर है। पुलिस ने रवि वर्मा को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर ओल्ड फरीदाबाद की भारत कॉलोनी निवासी नीरज वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी नीरज वर्मा ने बताया कि उसने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखा था, जिसमें गेमिंग ऐप के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले चालू बैंक खातों के माध्यम से रुपये कमाने की जानकारी दी गई थी। नीरज ने अपने दोस्त रवि से बात की। दोनों ने विज्ञापन में दिए नंबर पर संपर्क किया था। आसानी से पैसा कमाने के लिए उन्होंने एक दुकान खोलकर चालू बैंक खाता खुलवाया था। इसके लिए उन्हें साइबर ठगों से एक लाख रुपये भी मिले थे। बैंक खाता खुलने के बाद उन्होंने उसका विवरण मुंबई स्थित हैंडलर को दिया। इसके बाद उनके बैंक खाते को ठगी की रकम ट्रांसफर किए जाने के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा। उनके खाते में आई राशि का उन्हें दो प्रतिशत कमीशन मिलता था। आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन, एक चेक बुक और तीन बैंक किट बरामद की हैं। पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।