फेसबुक लाइव वीडियो पुलिस के पास सुरक्षित, लेन-देन की जांच जारी
Shahjahnpur News - अल्हागंज में सुधीर राठौर ने फेसबुक पर लाइव आकर ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली। उन्होंने पत्नी की मौत के मामले में पैसे मांगने का आरोप लगाया। पुलिस ने वीडियो सुरक्षित कर लिया है और सोशल...

अल्हागंज (शाहजहांपुर), संवाददाता। बगिया मोहल्ला निवासी सुधीर राठौर की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। फेसबुक पर लाइव आकर ससुराल पक्ष पर लाखों रुपये लेने और पत्नी की मौत के केस में समझौते के एवज में और रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए रविवार रात सुधीर ने फांसी लगा ली थी। सोमवार शाम 5:30 बजे सुधीर का शव पोस्टमार्टम के बाद अल्हागंज लाया गया, जहां परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार फर्रुखाबाद के पंचाल घाट पर किया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि सुधीर द्वारा फेसबुक पर लाइव आकर की गई बातों का वीडियो पुलिस ने सुरक्षित कर लिया है।
आरोपों की पुष्टि के लिए दोनों पक्षों के बीच सोशल मीडिया पर हुई चैटिंग की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल पैसों के ऑनलाइन लेन-देन के कोई स्पष्ट साक्ष्य नहीं मिले हैं, लेकिन जांच की जा रही है। साक्ष्य मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मृतक के परिजनों से अभी तक कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपों के आधार पर ससुराल पक्ष से पूछताछ की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।