मारपीट कर जख्मी करने की शिकायत
सहरसा में रंधीर कुमार यादव पर बिजली चोरी के आरोप में दिन-दहाड़े हमला किया गया। जब वह अपने घर पर अकेले थे, एक व्यक्ति अंदर घुस आया और 50 हजार रुपये की मांग की। जब पैसे नहीं दिए गए, तो अन्य लोग भी आ गए...

सहरसा। दिन-दहाड़े घर के दरवाजे को खटखटा भीतर घुसकर बिजली चोरी के नाम 50 हजार रूपये नहीं देने पर अन्य सहयोगी साथ मारपीट कर जख्मी करने, रूपया लेने मामला सामने आया है। पीड़ित कैलाशपुरी निवासी रंधीर कुमार यादव ने बताया कि बीते शनिवार दोपहर मैं अपने घर पर अकेला था। उसी समय बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति अंदर घुस गया।बाद में कई अन्य व्यक्ति आकर मारपीट कर जख्मी कर दिया ।अलग-अलग के लोगों से भूपेंद्र यादव नामक व्यक्ति का पता चला।पीड़ित ने घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित के आवेदन पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।