पर्यटन विभाग की भूमि पर अवैध कब्जा, विभाग लगा रहा गुहार
Basti News - बस्ती में मड़वानगर में स्थित पर्यटक आवास गृह की जमीन पर अवैध कब्जा हो गया है। पर्यटन विभाग ने प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाई है कि एसडीएम सदर से जमीन की पैमाइश कराकर कब्जेदारों को हटाया जाए। यह...

बस्ती, निज संवाददाता। शहर में बड़ेवन के पास मड़वानगर में स्थित पर्यटक आवास गृह की जमीन पर अवैध कब्जा हो गया है। इसको लेकर पर्यटन विभाग ने प्रशासनिक अधिकारियों से गुहार लगाया है। एसडीएम सदर से जमीन की पैमाइश कराकर अवैध कब्जेदारों को हटाने की मांग की है। जिला पर्यटन अधिकारी ने एसडीएम सदर को भेजे पत्र में कहा है कि 23 अप्रैल को एडीएम और आपको दिए पत्र में बताया गया था कि बस्ती में पर्यटन विभाग का पयर्टक आवास है। यह आवास मड़वानगर के गाटा संख्या 329 और 330 मिन में है। यहां पर पर्यटक आवास गृह निर्मित है।
पर्यटन निदेशालय स्तर से इसे पीपीपी मोड पर चलाने का निर्णय लिया गया है। निजी निवेश के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। इस भूमि पर अज्ञात व्यक्ति ने मिट्टी से पाटकर बांस से निर्मित ढांचा बना लिया है। अनुरोध किया गया था कि इस अनधिकृत कब्जे से परिसर को मुक्त कराया जाए। अवगत कराना है कि पर्यटन निदेशालय ने निर्देश दिया है कि पर्यटन विभाग की जितनी भूमि है, उस पर कब्जा प्राप्त किया जाए। यदि अवैध कब्जा है तो उसे मुक्त कराया जाए। ऐसे में विभाग इस जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराते हुए आवश्यक कार्रवाई करें। इसकी प्रतिलिपि डीएम, एडीएम और महानिदेशक पर्यटन को भी दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।