प्रभारी व सभी स्तर के चिकित्सकों का विवरण भाव्या पर करें अपलोड
सभी चिकित्सकों का विवरण भाव्या एप को रखें अपटूडेटसभी चिकित्सकों का विवरण भाव्या एप को रखें अपटूडेटसभी चिकित्सकों का विवरण भाव्या एप को रखें अपटूडेटसभी

कटिहार, एक संवाददाता। विभिन्न अनुमंडल और प्रखंडों में संचालित स्वास्थ्य संस्थानों में पदस्थापित व प्रतिनियुक्त चिकित्सकों का विवरणी मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना अंतर्गत भाव्या पर शत प्रतिशत अपलोड करने का आदेश दिया गया है। बावजूद इस आदेश का पालन कटिहार सहित कई जिलों में नहीं किया गया है। इससे सरकार का इस योजनाओं को क्रियान्वयन करने में परेशानी हो रही है। इस परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह ने सभी सिविल सर्जन को एक आदेश जारी किया गया है। मालूम हो कि चिकित्सकों से संबंधित विवरण की भाव्या एप पर अपलोड करने की समीक्षा करने पर पाया गया कि जिस संख्या में जिले में चिकित्सक तैनात हैं।
उसका 50 प्रतिशत चिकित्सक का विवरण संबंधित एप पर अपलोड नहीं किया गया है। स्वास्थ्य सचिव ने आदेश में कहा है कि अनुमंडल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, फिजिशीयन, सर्जन, शिशु रोग, स्त्री रोग, मुर्छक, दंत चिकित्सक और अन्य चिकित्सकों की संख्या, नाम, मोबाइल, नंबर, संवर्ग का नाम, श्रेणी, पदस्थापना स्थल और कुल कार्यरत बल की संख्या को भेजने का आदेश दिया गया है। आदेश में कहा कि राज्य में मात्र 6281 चिकित्सकों का ही विवरण भाव्य एप पर अपलोड किया गया है। जबकि चिकित्सकों की संख्या अपेक्षात्मक काफी अधिक है। सनद रहे कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रम व योजनाओं के सफल संचालन एवं आम लोगों तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में पदस्थापित व प्रतिनियुक्त चिकित्सकों की विवरणी मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना अंतर्गत भव्या एप पर शत प्रतिशत अपलोड करना जरूरी होता है। ताकि आम लोगों तक संबंधित चिकित्सकों का लाभ जरूरत के अनुसार मिल सके। इस मामले में सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि सरकार के इस आदेश का पालन करने के लिए विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।