फलका में पिकअप व बाइक में टक्कर में बाइक चालक की मौके पर मौत,दो जख्मी
फलका में पिकअप व बाइक में टक्कर में बाइक चालक की मौके पर मौत,दो जख्मी फलका में पिकअप व बाइक में टक्कर में बाइक चालक की मौके पर मौत,दो जख्मीफलका में पि

फलका, एक संवाददाता। मंगलवार की देर रात करीब नौ बजे फलका थाना क्षेत्र के फलका-गेड़ाबाड़ी मार्ग पर निसुंदरा पुल समीप एक तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। घटना में बाइक चालक अमन कुमार (28) केनगर (पूर्णिया) निवासी की मौके पर मौत हो गयी।जबकि बाइक सवार दो युवक पवन (18) एवं छोटू कुमार (25) वर्ष दोनों फलका पकड़िया महादलित टोला निवासी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों जख्मी युवक को उपचार के लिए सीएचसी फलका लाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों जख्मी का इलाज के बाद गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष कुंदन कुमार दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने की तैयारी में जुट चुके थे। वहीं पिकअप चालक मौके से फरार बताया जाता है। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक अमन कुमार केनगर पूर्णिया निवासी अपनी पत्नी के साथ अपने साढू पवन कुमार के घर फलका के पकड़िया महादलित टोला आया हुआ था। मंगलवार की रात्रि करीब नौ बजे अपना साढू पवन कुमार और छोटू कुमार के साथ बाइक से घूमने निकला था। इसी दौरान फलका -गेड़ाबाड़ी मार्ग पर निसुंदरा पुल समीप गेड़ाबाड़ी की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से कुचल दिया। जिसमें अमन की मौके पर मौत हो गयी। वहीं पवन व छोटू गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घटना के बाद मृतक की पत्नी लाखो कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।