Himalaya Inter College Students Embark on Educational Trip for Bird Watching and Biodiversity सात दिवसीय बर्ड वॉचिग छात्रों का दल मुनस्यारी को रवाना, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsHimalaya Inter College Students Embark on Educational Trip for Bird Watching and Biodiversity

सात दिवसीय बर्ड वॉचिग छात्रों का दल मुनस्यारी को रवाना

हिमालय इंटर कॉलेज चौकोड़ी के 30 विद्यार्थियों और अध्यापकों का शैक्षिक भ्रमण दल सरमोली, मुनस्यारी के लिए रवाना हुआ। यह भ्रमण 19 से 25 मई तक चलेगा, जिसमें विद्यार्थियों को बर्ड वॉचिंग और जैव विविधता की...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Tue, 20 May 2025 11:36 AM
share Share
Follow Us on
सात दिवसीय बर्ड वॉचिग छात्रों का दल मुनस्यारी को रवाना

पिथौरागढ़। हिमालय इंटर कॉलेज चौकोड़ी के छात्रों का शैक्षिक भ्रमण दल सरमोली, मुनस्यारी के लिए सोमवार को रवाना हुआ। दल में 30 विद्यार्थी और अध्यापक मौजूद है। प्रधानाचार्य देवबाला बिष्ट ने भ्रमण दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह भ्रमण 19 से 25 मई तक आयोजित किया जा रहा है। इस भ्रमण में विद्यार्थियों को हिमाल कला सूत्र संस्था द्वारा बर्ड वॉचिंग (पक्षी अवलोकन) तथा जैव विविधता से संबंधित जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में देशभर से प्रतिष्ठित पक्षी विज्ञानी भी भाग ले रहे हैं जो विद्यार्थियों को पक्षियों की पहचान,व्यवहार और संरक्षण के बारे में व्यावहारिक अनुभव व मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।

इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक सीएस कार्की, प्रबंधक चन्द्र प्रकाश कार्की, प्रधानाचार्य देवबाला बिष्ट एवं उप प्रधानाचार्य बीएस पपोला मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।